December 24, 2024

शासकीय आयुष औषधालय हतनारा में मनाया गया भगवान धन्वंतरि जयंती एवं सातवा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

IMG-20221023-WA0001

रतलाम 23अक्टूबर(इ ख़बर टुडे)। आज रविवार को शासकीय आयुष औषधालय हतनारा में भगवान धन्वंतरि जयंती एवं सातवा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया ।

इस अवसर पर धन्वंतरि जयंती पर भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना आयुष औषधालय हतनारा प्रभारी अनिल मेहता एवं दवासाज शंकरलाल मुनिया द्वारा की गई ।

अनिल मेहता द्वारा 7 वे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को आयुर्वेद का सामान्य जीवन मे महत्व बताया । उत्तम स्वास्थ्य के लिए ऋतु अनुसार आहार विहार के बारे में जानकारी दी गई और ग्रामीणों को अपने घरों में औषधीय पौधे जैसे तुलसी, एलोविरा, हड़जोड़, पत्थरचटा आदि एवं अपने खेतों पर नीम,हाड़सिंगार,आंवला,जामुन, आदि औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया ।

इस अवसर पर मांगीलाल धाकड़, नारायण सिंह सिसोदिया,शैलेन्द्र सिंह सोलंकी,पप्पू सिंह पंवार, मदनलाल सांकला ,मंगल पटवाना,डालाराम धाकड़ आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds