October 14, 2024

Lokendra Bhawan Children Park: लोकेन्द्र भवन परिसर के चिल्ड्रन पार्क में हो रहा है अवैध निर्माण,बिना अनुमति हरे पेड भी काटे

रतलाम,29 जनवरी (इ खबरटुडे)। बेशकीमती राजसम्पत्तियों में से एक लोकेन्द्र भवन के परिसर में स्थित चिल्ड्रन पार्क के क्षेत्र में अवैध निर्माण शुरु कर दिया गया है। इतना ही नहीं चिल्ड्रन पार्क में लगे हरे वृक्षों को भी बिना अनुमति के काट दिया गया है।


उल्लेखनीय है कि लोकेन्द्र भवन परिसर की खुली भूमि,बेंक कालोनी के चिल्ड्रन पार्क के लिए आरक्षित रखी गई है। यह भूमि नियमानुसार नगर निगम को हस्तान्तरित कर दी जाना चाहिए थी,लेकिन ये बेशकीमती जमीन भू माफियाओं के चंगुल में फंस गई और जहां बच्चों के लिए पार्क बनाया जाना था,वहां अब सीमेन्ट कांक्रीट के निर्माण किए जा रहे है। इतना ही नहीं,अवैध निर्माण के लिए परिसर में लगे कई हरे वृक्षों को बेरहमी से काट दिया गया है।
नगर एवं ग्र्राम निवेश विभाग के सूत्रों के मुताबिक लोकेन्द्र भवन परिसर की खुली भूमि को चिल्ड्रन पार्क के लिए आरक्षित रखा गया है। इस आरक्षित भूमि के कुछ हिस्से पर तो बरसों पहले ही अतिक्रमण कर मकान बना दिए गए थे। लेकिन इसके बाद में इन्दौर हाईकोर्ट के आदेश पर जब लोकेन्द्र भवन परिसर की रजिस्ट््री हुई तो खरीददार सुवि इन्फो कन्सलटेन्ट प्रा.लि. कंपनी के डायरेक्टर राजेन्द्र पितलिया ने चिल्ड्रन पार्क के लिए कई वर्षों पूर्व से आरक्षित भूमि को भी अपनी निजी सम्पत्ति मान लिया और इसका विक्रय कर दिया गया। जबकि नियमानुसार चिल्ड्रन पार्क के लिए आरक्षित भूमि को ना तो बेचा जा सकता है और ना ही इसका उपयोग किसी अन्य प्रयोजन के लिए किया जा सकता है।
लेकिन माननीय हाईकोर्ट के आदेश की आड में चिल्ड्रन पार्क की जमीन को भी निजी बताकर इस पर अवैध निर्माण किए जा रहे है। पूरी दुनिया पर्यावरण संरक्षण के लिए कई तरह के अभियानों में जुटी है,लेकिन यहां पार्क के लिए आरक्षित भूमि के हरे वृक्षों को बेरहमी से काट दिया गया है। इसके लिए कोई अनुमति भी नहीं ली गई है। प्रशासन की अनदेखी के चलते खुले आम कानूनों की धज्जियां उडाई जा रही है।

You may have missed