October 14, 2024

रतलाम :माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 दुकानदारों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले दर्ज

रतलाम,22 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना का क़हर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले के अलग अलग क्षेत्रों से लगातार भारी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। फिर भी कई लोगो द्वारा लापरवाही के मामले सामने आ रहे है। लॉक डाउन लागू होने के कुछ दिनों बाद से ही शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कई व्यापारियों द्वारा लॉक डाउन नियमों के उल्लंघन के मामले दर्ज हो चुके है। बावजूद कई व्यापारी अभी भी ;लापरवाह करते दिखाई दे रहे है। बीती 24 घंटो में ऐसे 10 और दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुके है।

जानकारी के अनुसार माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभात बर्तन केंद्र के संचालक प्रदीप जैन अजय जैन , चैतन्य पात्र भंडार के संचालक घनश्याम कसेरा ,जगदीश चंद्र बर्तन की दुकान के संचालक कैलाश कसेरा ,धनरतन साड़ी की दुकान के संचालक कमल धनराज मेहता ,शिवाय फैशन कपड़े की दुकान संचालक हेमत और मयक सोनगरा ,पी मॉल के संचालक पीयूष गुगालिया ,महेंद्र एंड कंपनी किराना दुकान के संचालक विमल गेलड़ा ,अंशुल ट्रेडर्स किराना दुकान के संचालक अंशुल दख जाति जैन ,छाजेड़ एंड संस् किराना दुकान के संचालक अमित जैन तथा विनायक बेग्लश चूड़ी की दुकान के संचालक मुकेश केथुनिया को नायब तहसीलदार नवीन गर्ग द्वारा लॉक डाउन के दौरान दुकान खोलकर ग्राहकों भीड़ करते हुए सामग्री विक्रय करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया । पुलिस ने सभी 10 व्यापारियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की।

You may have missed