December 27, 2024

9 माह की छोटी सी अवधि में 50 आयोजन, लगभग 18 हजार युवाओं को स्वरोजगार हेतु दिलाया 9417 लाख रुपए का ऋण लाभ

job

रतलाम 13 जनवरी (इ ख़बर टुडे)। रतलाम जिले में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रोजगार मेलों, स्वरोजगार दिवसों का सिलसिला इस कदर तेजी से चला है कि 9 माह की छोटी सी अवधि में जिले में 50 आयोजन किए जाकर 1783 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

स्वरोजगार उद्यमों के इच्छुक 7982 युवाओं को 9417.361 लाख रुपए के शासन की योजनाओं के तहत बैंकों से दिलवाए गए हैं।आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने जानकारी में बताया कि जिले में विगत 2022 से लेकर दिसंबर 2022 अंत तक चार जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किए गए। 25 विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले, तीन जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले, 7 अप्रेंटिसशिप मेले आयोजित किए गए।

इसके अलावा उक्त अवधि में 11 प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन भी आईटीआई ने किया। सब मिलाकर 50 आयोजनों में शासन की योजनाओं का व्यापक पैमाने पर फायदा बेरोजगार हितग्राहियों को मिला। उनको बैंकों के माध्यम से योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रमों में स्वीकृति और वितरण हुए। हितग्राही खुशी-खुशी अपने घर गए, समस्त आयोजनों में 94 करोड़ 17 लाख रुपए का ऋण लाभ विभिन्न उद्यमों, स्वरोजगार कार्यों के लिए उपलब्ध कराए जाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है।

पुष्पेन्द्रसिंह का अप्रेंटिसशिप ड्राईव में चयन हुआ था

पुष्पेन्द्रसिंह जिन्होंने शासकीय आईटीआई से अगस्त 2022 में ट्रेड वेल्डर एक वर्षीय कोर्स से उत्तीर्ण की और 10 नवम्बर को एल एंड टी लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा चयनित हुए। अभी पुष्पेन्द्रसिंह 16 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन प्राप्त कर रहे हैं। पुष्पेन्द्रसिंह जाब पाकर खुश हैं और कहते हैं कि भविष्य में आगे बढने एवं एक वर्ष बाद वेतन लगभग 22 हजार रुपए हो जाएगा।

परवेज रजा को भी मिला फायदा

परवेज रजा जिन्होंने शासकीय आईटीआई से अगस्त 2022 में ट्रेड ट्रे्टर मैकेनिक एक वर्षीय कोर्स से उत्तीर्ण की और 17 अगस्त 22 को सुजुकी मोटर्स अहमदाबाद द्वारा चयन किया गया। अभी परवेज 21 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन प्राप्त कर रहे हैं।

परवेज ने बताया कि इनके पिताजी एक निजी कम्पनी में कार्य करते हैं। पारिवारिक स्थिति सामान्य है। यह जाब मिलने से वे काफी प्रसन्न हैं तथा भविष्य में उनका वेतन लगभग 25 हजार रुपए हो जाएगा। परवेज का मोबाईल नम्बर

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds