mainराजस्थानशहर-राज्य

Rajasthan News: राजस्थान में टॉप-28 अमीरों की सूचि, देखिए कौन है प्रदेश में सबसे अमीर

Top rich family Rajasthan: राजस्थान प्रदेश से टॉप 28 अमीरों की सूची जारी हुई है। हुरुन रिच लिस्ट द्वारा जारी की गई देश के अमीरों की सूची में राजस्थान प्रदेश के 28 सबसे अमीर लोगों को शामिल किया गया है। राजस्थान प्रदेश को इतिहास में राजा महाराजाओं का घर माना जाता था। राजस्थान राजा महाराजाओं का घर होने के साथ-साथ धनी लोगों का भी एक प्रमुख केंद्र हैं। यही कारण है कि हरून रिच लिस्ट (Hurun Rich List) में प्रदेश के 28 लोगों को स्थान मिला है। हालांकि देश में अमीरों की लिस्ट में प्रथम स्थान मुकेश अंबानी को प्राप्त हुआ है। लेकिन इस लिस्ट में राजस्थान के भी कई प्रमुख कारोबारी परिवारों को जगह मिली है।

राजस्थान प्रदेश के इन परिवारों को मिली हरून रिच लिस्ट 2024 में जगह

राजस्थान प्रदेश के जिन 28 परिवारों को हारून रिच लिस्ट 2024 में जगह मिली है उनमें उदयपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबारी सहित जयपुर के भी संपन्न कारोबारी परिवारों को शामिल किया गया है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि अमीरों की इस लिस्ट को अलंकार गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हरून रिच की रिपोर्ट के तहत सांझा किए हैं।

जयपुर का अग्रवाल परिवार है हरुन रिच लिस्ट के अनुसार अमीरों की लिस्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान पर

हरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार राजस्थान प्रदेश के जयपुर का रहने वाला संजय अग्रवाल एवं परिवार अमीरों की लिस्ट में प्रथम स्थान पर रहा है। संजय अग्रवाल परिवार की एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की संपत्ति 12,200 करोड रुपए दर्ज की गई है। इसके अलावा जुगल किशोर वेद एवं परिवार की कंपनी पॉली मेडिकेयर की संपत्ति 8,800 करोड रुपए दर्ज की गई है। यह कंपनी संपत्ति के मामले में दूसरे स्थान पर रही।

हरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार राजस्थान प्रदेश का तीसरा सबसे अमीर परिवार रजत अग्रवाल परिवार है। रजत अग्रवाल परिवार की कंपनी ग्रेविटा इंडिया की कुल संपत्ति 8,500 करोड रुपए दिखाई गई है। चौथे स्थान पर संजय अग्रवाल एवं परिवार की कंपनी सेंचुरी फ्लाईबोर्ड्स इंडिया की कुल संपत्ति 5,400 करोड रुपए दर्ज की गई है। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर ईश्वर चंद्र अग्रवाल एवं परिवार की कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर रही है। इस कंपनी की कुल संपत्ति 3,400 करोड रुपए दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button