New Excise Policy : नए वित्त वर्ष में सस्ती होगी मदिरा,जिले की 13 समूहों की मदिरा दुकानों का नवीनीकरण, शेष 16 समूहों के लिए डाली जाएगी लाटरी
रतलाम,03 मार्च(इ खबरटुडे)। प्रदेश में आगामी वित्त वर्ष से नई आबकारी नीति लागू की जा रही है। नई आबकारी नीति में जहां देशी व विदेशी मदिरा अब एक ही दुकान में मिलने लगेंगी वहीं,मदिरा की कीमतें भी कम हो जाएगी। जिले की मदिरा दुकानों के ठेके देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। नई आबकारी नीति के मुताबिक जिले के कुल 29 समूहों में से तेरह समूहों के नवीनीकरण के प्रस्ताव विभाग को प्राप्त हो चुके है,जबकि शेष 16 समूहों की दुकानों के लिए आने वाले आवेदनों का चयन लाटरी के माध्यम से 4 मार्च को किया जाएगा।
सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि नई आबकारी नीति के अनुसार चालू वर्ष के आबकारी लायसेंसियों को नवीनीकरण का विकल्प दिया गया था। जिले के कुल 29 आबकारी दुकान समूहों में से तेरह समूहों के नवीनीकरण के प्रस्ताव विभाग को प्राप्त हो चुके है। शेष बचे सौलह समूहों के लिए इच्छुक आवेदकों से लाटरी आवेदन आमंत्रित किए गए है। विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक इच्छुक आवेदक 4 मार्च को प्रात: दस बजे से बारह बजे तक लाटरी आवेदन क्रय कर सकते है। लाटरी आवेदन जमा करने का अंतिम समय 4 मार्च को दोपहर बारह से एक बजे तक है। दोपहर एक बजे तक प्राप्त लाटरी आवेदनों को की लाटरी चार मार्च को ही खोली जाएगी। श्रीमती श्रीवास्तव के मुताबिक इन सौलह कम्पोजिट (देशी व विदेशी) मदिरा दुकानों का आरक्षित मूल्य 171 करोड 49 लाख रु.है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने इस बार प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू की है। इस नई नीति में होम बार के लायसेंस देने और महुए से बनने वाली मदिरा को प्रमोट करने की भी योजना है। राज्य शासन नई आबकारी नीति के माध्यम से मदिरा के दामों को कम करने के प्रयास कर रहा है।