December 26, 2024

PM Modi Diwali : हर साल की तरह आज भी सेना के जवानो के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी,जम्मू-कश्मीर के राजोरी में भरेंगे जवानों में जोश

modi diwali

नई दिल्ली ,04 नवंबर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह ये दिवाली भी सेना के जवानो के साथ मनाएंगे। पीएम मोदी राजोरी के नौशेरा में एलओसी की अग्रिम चौकियों पर पहुंचकर जवानों के बीच दिवाली मनाएंगे। वर्ष 2019 में भी प्रधानमंत्री ने राजोरी में ही अग्रिम इलाके में दिवाली मनाकर जवानों का मनोबल बढ़ाया था। वीरवार को एलओसी के नौशेरा सेक्टर में प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। राजोरी-पुंछ सीमा क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ तीन सप्ताह से जारी ऑपरेशन के बीच पीएम दौरे के चलते सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के सुबह 11 बजे तक नौशेरा पहुंचने का कार्यक्रम है। पहले वह जम्मू एयरपोर्ट आएंगे, जहां से नौशेरा के लिए रवाना होंगे। राजोरी में पीएम मोदी तीन से चार घंटे तक रुक सकते हैं। इस दौरान वह जवानों के साथ दीवाली मनाने के बाद सेना के बड़े अधिकारियों के साथ राजोरी और नौशेरा सेक्टर में सैन्य तैयारियों का जायजा भी लेंगे। सुरक्षा को लेकर बैठक भी प्रस्तावित है। पीएम के साथ चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपित रावत भी आ सकते हैं। 

पीएम  बनने के बाद चौथी बार जम्मू-कश्मीर में मनाएंगे दिवाली

प्रधानमंत्री बनने के 7 सालों में मोदी चौथी बार जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख सीमा पर दीवाली मनाने आ रहे हैं। इससे पहले वह 2014 में सियाचिन पहुंचे थे। यहां दीवाली मनाने के बाद वह श्रीनगर भी गए थे। 2017 में उन्होंने कश्मीर के बांदीपोरा में सेना और बीएसएफ के जवानों के साथ दीवाली मनाई। साल 2019 में वह राजोरी की इन्फैंट्री डिवीजन में पहुंचे थे, जहां सैन्य जवानों के साथ दीवाली मनाई। पिछले दो साल में मोदी राजोरी में दूसरी बार दीवाली मनाने आ रहे हैं।

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के बीच पीएम दौरे पर हाई अलर्ट

राजोरी और पुंछ जिलों के सरहदी इलाकों में स्थित घने जंगलों में आतंकियों के खिलाफ तीन सप्ताह से ऑपरेशन जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री के राजोरी को लेकर सुरक्षा बलाें को खासा अलर्ट किया गया है। 11 अक्तूबर को चमरेड़ के जंगल में आतंकी हमले में जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद मेंढर में भाटादूड़ियां में दूसरा हमला हुआ, जिसमें जेसीओ समेत चार जवान शहीद हो गए। इस पूरे ऑपरेशन में अभी तक हमला करने वाले किसी भी आतंकी का पता नहीं चल पाया है। कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसी परिस्थितियों में प्रधानमंत्री के राजोरी दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

2020 में लोंगावाला बॉर्डर में जवानों के साथ मनाई थी दिवाली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में स्थित लोंगावाला बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी साथ थे। मोदी हर साल दिवाली का त्योहार बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ मनाते आएं हैं। 

वर्ष 2014 से लगातार बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं मोदी 

वर्ष 2014 में कार्यभार संभालने के बाद पीएम हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और पंजाब, राजस्थान तथा जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ दीपावली मनाते आ रहे हैं।  

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds