mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Advocate Demonstration : एडवोकेट के साथ हुई मारपीट के खिलाफ वकीलों ने किया थाने का घेराव,टीआई ने दिया गिरफ्तारी का आश्वासन (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,1 मार्च (इ खबरटुडे)। एडवोकेट के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से आक्रोशित अभिभाषकों ने आज स्टेशन रोड थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। टीआई किशोर पाटनवाला के आश्वासन के बाद वकीलों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,मंगलवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार शर्मा के घर में घुसकर एडवोकेट के साथ मारपीट की। एडवोकेट की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया था। बाद में मारपीट करने वाले शख्श की शिनाख्त डोसीगाव निवासी शांतिलाल मालवीय के रुप में हुई। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ के सदस्यों ने आज स्टेशन रोड पुलिस थाने पर पंहुचकर घेराव किया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अभय शर्मा के नेतृत्व में बडी संख्या में वकील थाने पर पंहुचे और उन्होने जमकर नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन हाय हाय और आरोपी को गिरफ्तार करों जैसे नारे लगाए गए।

वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए टीआई किशोर पाटनवाला थाने पर पंहुचे। उन्होने वकीलों को आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी तत्परता से आरोपी को तलाश कर रही है,और उसे जल्दी ही पकड लिया जाएगा। टीआई श्री पाटनवाला ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है। उसकी तलाश में बीती रात को भी छापे मारे गए थे,लेकिन वह फरार हो चुका था। टीआई ने वकीलों को भरोसा दिलाया कि आरोपी शीघ्र ही हवालात में होगा। टीआई के आश्वासन के बाद वकील न्यायालय लौट गए।

Related Articles

Back to top button