May 6, 2024

पहचान नहीं मिलने पर किया अंतिम संस्कार~ गोविंद काकानी ; मृतक की अंतिम इच्छा भी हुई पूरी

रतलाम ,24अप्रैल(इ खबर टुडे)। सत्यनारायण उपाध्याय उम्र 55 वर्ष निवासी रतलाम जाति ब्राह्मण को समाज सेवी स्वदेश शर्मा द्वारा दो बत्ती सड़क पर भर दोपहरी में बीमारी की हालत में 108 द्वारा समाजसेवी जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी की मदद से जिला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया था | उक्त मरीज को नहला कर कपड़े बदले गए , रक्त जांच के लिए भेजा और इलाज शुरू कर दिया गया| लेकिन भरपूर कोशिश के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका|

उससे प्राप्त जानकारी अनुसार उसने अपना नाम सत्यनारायण उपाध्याय उम्र 55 वर्ष जाति ब्राह्मण बताया| उसकी छोटी बहन रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में मुन्ना से चाय की दुकान के पास में रहती है|उक्त व्यक्ति को जो कोई पहचानता हो, जानता हो तो जिला चिकित्सालय अस्पताल चौकी पर प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा या समाजसेवी गोविंद काकानी (9329310044) से संपर्क करने की अपील भी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार 3 दिन तक की गई पुलिस प्रशासन और समाजसेवियों ने भी भरपूर कोशिश करी की परिवारजन मिल जाए परंतु असफलता ही हाथ लगी |

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने बताया कि वे प्रोफेसर रतन चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा चौहान के अंतिम संस्कार कर वापस लौट रहे इतने में सामने से नगर निगम का शव वाहन आते हुए दिखा मन में शंका उत्पन्न हुई कही इलाज कर रहे ब्राह्मण देवता का शव तो नहीं है| पुलिस के आरक्षक विजय थापा से जब जानकारी मिली सत्यनारायण उपाध्याय जाति ब्राह्मण के शव को गाड़ने के लिए लाए हैं|

समाजसेवी काकानी और ब्राह्मण समाज के नरेंद्र जोशी ने इसे हिंदू समाज की रीति के विपरीत बताते हुए पुलिस प्रशासन से अंतिम संस्कार करने की इजाजत मांगी और मिलने पर सम्मान के साथ विधि विधान मंत्र उपचार के साथ अंतिम संस्कार जवाहर नगर शमशान पर इंजीनियर गोपाल कृष्ण मांगीलाल जी मूंदड़ा लूणी वाला परिवार द्वारा प्रदत राशि से कर समन्वय परिवार ,प्रभु प्रेमी संघ, जिला रोगी कल्याण समिति, पुलिस प्रशासन एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की|

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds