Movie prime

रतलाम/बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने विद्युत विभाग के तार तोड़े, दर्जनों घरों के मीटर उखड़ कर आए रोड पर

 

रतलाम,16 मार्च (इ खबर टुडे)। बीती रात दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के ऊपर से गुजर रहे विद्युत विभाग के तारों को लापरवाही पूर्वक तोड़ दिया। वही इस खींचतान में लोगों के विद्युत मीटर भी टूट गए।

प्रधान आरक्षक नवीन पटेल से मिली जानकारी के अनुसार दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात करीब 1:30 बजे बाजना बस स्टैंड से गौशाला रोड के बीच ट्रक क्रमांक RJ09GC 3384 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक मार्ग के बीच से गुजर रहे विद्युत केबलों को तोड़ दिया। वही इस खींचतान में दर्जनों घरों के विद्युत मीटर टूट कर सड़कों पर आ गए।

रतलाम/बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने विद्युत विभाग के तार तोड़े, दर्जनों घरों के मीटर उखड़ कर आए रोड पर

क्षेत्र के एक रहवासी की घर के बाहर खड़ी एक्टिवा भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर रात्रि गश्त पर मौजूद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और ट्रक को हिरासत में ले लिया। नहीं अगले दिन विद्युत विभाग, और अन्य इंटरनेट कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।

देश प्रदेश की तमाम बड़ी खबरों को अपने मोबाइल पर देखने के लिए आज ही जुड़े इ खबर टुडे के व्हाट्सएप ग्रुप के साथ,,,,,,, ग्रुप में जुडने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए https://chat.whatsapp.com/CqQpeicuqnACfmdc2f6Xry

रतलाम/बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने विद्युत विभाग के तार तोड़े, दर्जनों घरों के मीटर उखड़ कर आए रोड पर