May 18, 2024

IT Return/आयकरदाताओं को मिली राहत, 30 सितंबर तक बढ़ी ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख

नई दिल्ली,29 अगस्त(इ खबर टुडे)। कोरोना महामारी के इस दौर में आयकरदाताओं को थोड़ी और राहत मिली है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। इससे पहले 25 जून को जारी नोटिफिकेशन में भुगतान की अंतिम तारीख 31 अगस्त तय की गई थी।

यह बदलाव डायरेक्ट टैक्स ‘विवाद से विश्वास’ एक्ट के सेक्शन 3 के तहत किया गया है। इस फैसले को लेकर CBDT की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, “विवाद से विश्वास एक्ट के तहत जरूरी फॉर्म 3 को जारी करने और इसमें संशोधन करने में हो रही समस्याओं के कारण बिना किसी अतिरिक्त राशि के भुगतान करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर करने का फैसला किया गया है।”

हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि विवाद से विश्वास एक्ट के तहत बिना अतिरिक्त राशि के साथ भुगतान की अंतिम तारीख में बदलाव नहीं हुआ है और यह 31 अक्टूबर ही रहेगी। ताजा फैसले की एक वजह ये भी है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नए पोर्टल से रिटर्न भरने में मुश्किल हो रही थी।

नए पोर्टल की शुरुआत से ही टैक्सपेयर्स को रिटर्न भरने और डेटा अपडेट करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसे लेकर इंफोसिस के MD को वित्त मंत्री ने अपने ऑफिस बुलाकर जवाब-तलब किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नए पोर्टल में कमियों को दूर करने के लिए इंफोसिस को 15 सितंबर तक का समय दिया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds