December 24, 2024

रतलाम / दीपावली की रात हुई लाखो की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार व एक फरार

chor

रतलाम,25अक्टूबर(इ खबर टुडे)। रतलाम में दीपावली की रात तीन बदमाशों ने ओल्ड रेल्वे कॉलोनी में तीन लाख की नगदी सहित सोने के आभूषण ले गए। चोरी की वारदात के समय खटपट होने से घर में सो रही महिला की नींद खुली जिससे दो चोरो को पकड़ा लिया गया जब कि एक फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ओल्ड रेलवे कॉलोनी स्थित रोड नंबर 5 पर बीती रात रेलवे कर्मचारी जीतेन्द्र सिंह सोलंकी रात करीब तीन बजे अपने दोस्त के साथ घर के बाहर बात कर रहे थे और उनकी पत्नी सो रही थी। तभी मौका देख कर पीछे के दरवाजे से चोर घुसे और घर का सामान उथल पुतल करने लगे। खटपट की आवाज सुनकर पत्नी पूजा की नींद खुली और चोरो को देखकर वह जोर से चीख पड़ी। चीख की आवाज सुनकर जीतेन्द्र व दोस्त दोनों घर में आये। दम्पत्ति को देख चोर भागने का प्रयास कर रहे थे तभी जीतेन्द्र व उसके दोस्त ने तीन बदमाशों में से दो को पकड़ लिया गया और एक चोर फरार हो गया।

पकडे गए चोरो में से एक का नाम सनी और दूसरे का नाम राहुल है। जबकि जो फरार हुआ है उसका नाम योगेश बताया जा रहा है। जीआरपी के अनुसार योगेश के पास ही सोने के आभुषण और तीन लाख रुपए है। जीआरपी फरार हुए यागेश की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds