Sahara India : रतलाम/ सहारा कंपनी के खिलाफ लाखो रूपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज ,एफडी के नाम पर जमा करवाए थे रूपये
रतलाम ,27 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले की आलोट थाना पुलिस ने आज सहारा इंडिया कंपनी के प्रमुख सुब्रत राय सहारा के साथ 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ये मामला आलोट के एक निवेशकर्ता के साथ 2 लाख 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का है।
जानकारी के अनुसार विक्रमगढ आलोट निवासी बंकटलाल पिता रमेशचंद्र सेठिया ने आलोट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 अगस्त 2012 से अब तक सहारा इंडिया में उनसे 2 लाख 68 हजार 700 रुपये योजनाबद्ध तरीके से निवेश करवाए गए थे। लेकिन कंपनी समय सीमा पूर्ण होने के बाद में रुपये नही लौटा रही है।
पुलिस ने फ़रियादी की शिकायत पर सहारा के संस्थापक अध्यक्ष सुब्रतराय सहारा व सहारा इंडिया से जुड़े 6 लोगों के खिलाफ धारा 420 भादवि एवं म.प्र.निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6 (1) के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे सउप निरीक्षक जे.सी कुमावत ने बताया कि उक्त मामले के दर्ज होने के बाद सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत से जुड़े दर्जनों आवेदन प्राप्त हो रहे है।