November 23, 2024

Bhind Breaking : पिस्तौल से जबरन वसूली करने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार,पिस्तौल व 15 कारतूस जब्त

भिंड,19 जुलाई(इ खबर टुडे)। पिस्तौल के दम पर लोगो से जबरन हफ्ता वसूली करने वाली लेडी डॉन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 40 वर्षीय लेडी डॉन पर ब्लैकमेलिंग, जबरन वसूली एवं ठगी के आरोप है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल तथा 15 कारतूस बरामद किए हैं।

भिंड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुसुम भदौरिया लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रही है। भिंड महिला पुलिस थाना प्रभारी रत्ना जैन ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भिंड शहर के यदुनाथ नगर स्थित कुसुम के आवास पर शनिवार शाम छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से एक देशी पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद हुए हैं।

अखबारों के पहचान पत्र व सरकारी विभागों की मुहर भी मिली

रत्ना जैन ने बताया कि पुलिस ने इस छापे के दौरान कुसुम के घर से कुछ छोटे अखबारों के उसके पहचान पत्र भी बरामद किए हैं, जिनमें वह पत्रकार के रूप में काम किया करती थी। उसके घर से कई सरकारी विभागों की मुहर भी बरामद हुई हैं। जैन ने बताया कि लोगों का कहना है कि वह हथियार और गोला-बारूद की तस्करी करती थी।

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि सरकारी विभाग की मुहर रखने के अलावा वह बेरोजगार लोगों को नौकरी के लिए सिफारिश पत्र भी लिखा करती थी। जैन ने कहा कि पुलिस उससे इस मामले में पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि कुसुम के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के साथ-साथ भादंवि की धारा 420 (धोखाधड़ी) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

You may have missed