January 23, 2025

दर्दनाक हादसा : जावरा में मकान का छज्जा गिरने से मजदूर भाई-बहन की मौत, दो बच्चे घायल:देखिये लाइव वीडियो

house_floor_collapses_in_jaora

रतलाम,25 फरवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के जावरा नगर में लक्ष्मी बाई मार्ग पर गुरेल वाली मस्जिद के समीप एक व्यापारी के पुराने मकान को गिराने के दौरान पास वाले मकान का छज्जा गिर गया। दुर्घटना में दो भाई-बहनो की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार छज्जे के मलबे में दबने से 25 वर्षीय मंजूबाई पति दिनेश झोड़ियां निवासी ग्राम कागलीखोड़ा थाना बाजना और उसके छोटे भाई 19 वर्षीय पंकज पुत्र गौतम पारगी निवासी ग्राम मातर थाना सैलाना की मौत हो गई। वहीं हादसे में मंजू बाई की 4 वर्षीय बेटी पिंका तथा 1 वर्षीय बेटी शिवानी घायल हो गई। दोनों बच्चियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 11.30 बजे इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता धनसुख लाल चोड़रिया के पुराने मकान को तोड़ने का काम किया जा रहा था। तभी पास में ही स्थित उनके दूसरे मकान का छज्जा अचानक गिर गया। छज्जा गिरने से उसके नीचे काम कर रही मंजूबाई व उसका भाई पंकज और उसकी दोनों बच्चियां मलबे की चपेट में आ गई। इससे मंजू बाई की मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गई। पंकज, शिवानी और पिंका को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पंकज ने दम तोड़ दिया। मंजुबाई के पति दिनेश ने मीडिया को बताया कि वे पांच-छह दिन से उक्त मकान का मलबा ट्रैक्टर में भरने का कार्य कर रहे थे। घटना के समय वह तगारी भरकर ट्रैक्टर ट्राली में डाल रहे थे व मंजू बाई मलबा तगारी में भरने का काम कर रही थी। बच्चे पास में बैठे हुए थे, तभी अचानक छज्जा गिरने से हादसा हो गया।

You may have missed