Ujjain BJP Victory : उज्जैन में चली लाडली बहना की लहर: भाजपा 5 , कांग्रेस 02 पर सिमटी;भाजपा ने नागदा-खाचरौद,बडनगर,घट्टिया,उज्जैन उत्तर-दक्षिण पर हजारों वोट से जीत दर्ज की E Khabar Today
January 14, 2025

Ujjain BJP Victory : उज्जैन में चली लाडली बहना की लहर: भाजपा 5 , कांग्रेस 02 पर सिमटी;भाजपा ने नागदा-खाचरौद,बडनगर,घट्टिया,उज्जैन उत्तर-दक्षिण पर हजारों वोट से जीत दर्ज की

bjp

उज्जैन,03 दिसंबर(इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना में रविवार को जिले में भाजपा की लाडली बहना की लहर शुरूआत से ही चली । इस लहर में जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 पर भाजपा ने जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस से दो सीटें छीन ली हैं। इसकी अपेक्षा कांग्रेस ने बहुत कम मतों के अंतर से 2 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस के 5 बार के नागदा- खाचरौद के विधायक रहे दिलीप गुर्जर , घट्टिया क्षेत्र से 3 बार के विधायक रामलाल मालवीय को हजारों मतों से हार का मूंह देखना पडा है। इसकी अपेक्षा महिदपुर में कांग्रेस के दिनेश जैन बोस ने भाजपा के 3 बार के विधायक बहादूरसिंह चौहान को 285 मतों के अंतर से हरा दिया। तराना में कांग्रेस के महेश परमार ने भाजपा के ताराचंद गोयल को 1949 मतों के अंतर से हराया है।

रविवार को सुबह 8 बजे से कडी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के अलग-अलग कक्षों में विधानसभा वार किया गया। विधानसभावार रिटर्निग अधिकारी की उपस्थिति में यह कार्य प्रत्येक विधानसभा के लिए लगाई गई 14 टेबलों पर दिन भर चला । मतगणना की शुरूआत डाक मत पत्रों की गणना के काम से हुई। इस कार्य के जारी रहने के साथ ही प्रात: 8:30 बजे से ईवीएम से गणना के कार्य की शुरूआत की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशन में गणना का कार्य किया गया। एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में पुरी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी। बगैर प्राधिकार पत्र के मतगणना स्थल पर किसी को प्रवेश नहीं दिया गया । निर्वाचन आयोग के नियमों का सख्ती से पालन करवाया गया।

मतगणना की शुरूआत से ही ईवीएम की गणना में नागदा –खाचरौद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा.तेजबहादुरसिंह चौहान ने बढत बना ली थी उन्हें कुल 93552 मत मिले । प्रथम चक्र से चली उनकी बढत 20 चक्रों की गणना तक बनी रही। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर को 15927 मतों के अंतर से पराजित किया। तराना विधानसभा क्षेत्र की गणना में कांग्रेस के महेश परमार ने प्रथम चक्र की गणना से ही बढत बना ली थी उन्हें कुल 75819 मत प्राप्त हुए । यहां 17 चक्र की गणना में अंतर कम ज्यादा होता रहा लेकिन यह बढत अंतिम चक्र तक बनी रही। यहां भाजपा के प्रत्याशी ताराचंद गोयल को 2183 मतों के अंतर से हार का मुंह देखना पडा है।घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में 20 चक्र की मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी सतीश मालवीय ने शुरूआती दौर से ही बढत बना ली थी उन्हें कुल 96236 मत मिले । उनकी बढत अंतिम चक्र तक बनी रही । अंतिम चक्र में भाजपा प्रत्याशी ने 17666 मतों के अंतर से कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल मालवीय को हराया है।उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 19 चक्र की मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेडा ने प्रथम चक्र से ही अपनी बढत बनाई हुई थी उन्हें कुल 93535 मत प्राप्त हुए। अंतिम चक्र में उन्होंने 27513 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी को हराया।बडनगर विधानसभा क्षेत्र में 17 चक्रों की मत गणना में भाजपा के प्रत्याशी जितेन्द्र उदयसिंह पंड्या ने मतगणना के प्रारंभिक दौर से बढत बनाए रखी, उन्हें कुल 80728 मत प्राप्त हुए। अंतिम चक्र की मतगणना में उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी मुरली मोरवाल को 36693 मतों के अंतर से परास्त कर दिया।

जिले की महिदपुर एवं उज्जैन दक्षिण विधानसभा की मतगणना में शुरूआत से लेकर अंतिम दौर तक उतार –चढाव का दौर बना रहा। अंतत: परिणाम की स्थिति में अंतिम चक्र की मतगणना में महिदपुर में कांग्रेस ने मात्र 285 मतों के अंतर से भाजपा पर जीत दर्ज की है। उज्जैन दक्षिण में भाजपा ने कांग्रेस को हराया है। उज्जैन दक्षिण में शुरूआती दौर में कांग्रेस ने बढत बनाई थी यह बढत ज्यादा देर नहीं चल सकी । कुछ चक्र की गणना के बाद कांग्रेस की बढत घटती गई और एक समय भाजपा ने इस बढत को पाट दिया। इसके बाद भाजपा की और से बढत बनाई गई यह बढत अंतिम चक्र तक बनी रही। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई 19 चक्र की मतगणना में कांग्रेस के दिनेश जैन बोस को कुल 75454 मत प्राप्त हुए ।उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी बहादुरसिंह चौहान को 290 मतों के अंतर से पराजित किया है। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 21 चक्र की मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव को कुल 95699 मत प्राप्त हुए । उन्होंने कांग्रेस के चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 मतों के अंतर से पराजित किया है।

जिले की महिदपुर विधानसभा एवं बडनगर विधानसभा में भाजपा एवं कांग्रेस को अपने बागियों की वजह से काफी नुकसान हुआ है। बडनगर में कांग्रेस ने टिकिट दिया और फिर उसे पलट दिया जिससे नाराज हुए राजेन्द्र सिंह सोलंकी बागी होकर मैदान में उतर गए थे। उन्हें 31005 मत मिले हैं। एक अन्य बागी प्रकाश गौड को यहां 10480 मत प्राप्त हुए हैं। महिदपुर में भाजपा के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी प्रतापसिंह आर्य कों 20662 मत प्राप्त हुए हैं।

रविवार को हुई मतगणना में सबसे पहले दोपहर में तराना विधानसभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया गया था।इसके बाद एक एक कर बडनगर ,महिदपुर, घट्टिया, नागदा-खाचरौद, उज्जैन उत्तर एवं सबसे अंत में उज्जैन दक्षिण की मतगणना पूर्ण होने पर उसके परिणाम घोषित किए गए।

You may have missed