रतलाम / कुमावत समाज ने धूमधाम से साथ मनाई रंग तेरस ,दो वर्षो के कड़े प्रतिबंध हटने के बाद लोगो में दिखा उत्साह,डीजे के साथ निकली गैर
रतलाम,30मार्च(इ खबर टुडे)। नगर में बुधवार को कुमावत समाज ने रंग तेरस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर समाजनो ने डीजे और ढोल-ढमाकों के साथ रंगारंग गेर भी निकाली। वही रैली में बड़ी सख्या में समाज के लगभग सभी लोग उपस्थित थे। बीते दो वर्षो में समाज के कई ऐसे बड़े आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से फीके थे ,लेकिन इस वर्ष सारे नियम हटने पर समाज के लोगो में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है।
कोरोना काल के दो साल बाद बुधवार को कुमावत समाज के लोगो में रंग तेरस उत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान समाज के वरिष्ठ लोगो के दिशा निर्देश पर समाजनो ने होली खेलते हुए क्षेत्र में धूमधाम से गैर निकाली। वही समाज के लोगो ने अपने अपने घरो के सामने से गुजर रही रैली का नाश्ते और मिष्टान के साथ स्वागत-अभिनंदन किया।
समाज के पटेल भरत घोड़ेला व सुरेश धम्मानिया से मिली जानकारी के अनुसार यह उत्सव दो दिन जारी रहेगा। इस दौरान सभी समाजनो का सामूहिक भोजन भी आयोजित किया जायेगा साथ ही रात्रि में लक्क्ड़ पीठा सिलावटों का वास में स्थित समाज के मंदिर के सामने पुरुषो व महिलाये द्वारा डांडिया भी खेला जायेगा। इस दौरान समाज के वरिष्ठ शंकर लाल राजोरिया, भेरूलाल मरमत, दामोदर खन्नाडिया,कालू माननीया,सुनील बारीवाल,राहुल कांकड़,आशीष मरमत सहित अनेक समाजजन मौजूद थे।