December 25, 2024

रतलाम / कुमावत समाज ने मनाई रंग तेरस, जमकर उड़ाया रंग गुलाल, डीजे के साथ निकली रंगारंग गैर: (देखिए वीडियो)

holi

रतलाम,19मार्च(इ खबर टुडे)। नगर में रविवार को कुमावत समाज ने रंग तेरस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजनो ने डीजे और ढोल-ढमाकों के साथ रंगारंग गैर भी निकाली। वही रैली में बड़ी सख्या में समाज के लगभग सभी लोग उपस्थित थे।

हर वर्ष की तरह इस बार भी कुमावत समाज ने रंग तेरस का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रंग तेरस पर समाज के हर वर्ग ने खूब रंग गुलाल उड़ाया गया। होली खेलते हुए समाजजनो ने रंगा रंग गैर भी निकली। जिसमे महिलाओ व पुरुषो की बड़ी संख्या डी जे और ढोल की थाप पर खूब थिरक रहे थे। जहा होली खेलने का आनंद बच्चे और युवा ले रहे थे वही समाज के वरिष्ठ लोगो में भी काफी उत्साह नज़र आ रहा था।

वही समाज के लोगो ने अपने अपने घरो के सामने से गुजर रही रैली का नाश्ते और मिष्टान के साथ स्वागत-अभिनंदन किया। समाज के पटेल सुरेश धम्मानिया से मिली जानकारी के अनुसार यह उत्सव दो दिन जारी रहेगा। इस दौरान सभी समाजजनो का सामूहिक भोजन भी आयोजित किया जायेगा। साथ ही रविवार रात्रि में लक्क्ड़ पीठा सिलावटों का वास में स्थित समाज के मंदिर के सामने पुरुषो व महिलाये द्वारा डांडिया भी खेला जायेगा।

इस दौरान समाज के वरिष्ठ सुरेश धम्मानिया, भरत घोड़ेला, जीवन मरमट, शंकर लाल राजोरिया, भेरूलाल मरमत, दामोदर खन्नाडिया, किरीट सिलावट, कालू माननीया, राहुल कांकड़, विजय सिद्धड़, राम खन्नाडिया, श्याम खन्नाडिया, आशीष मरमत सहित अनेक समाजजन मौजूद थे।

देश प्रदेश समेत रतलाम जिले की तमाम बड़ी खबरों के लिए आज ही जुड़े प्रदेश के सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल ई खबर टुडे के व्हाट्सएप ग्रुप के साथ, ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए

https://chat.whatsapp.com/CqQpeicuqnACfmdc2f6Xry

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds