February 1, 2025

Girls Kidnapping : सरकारी स्कूल की दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण,प्रकरण दर्ज,खोजबीन जारी

rape

रतलाम,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर के समीप मांगरोल गांव के शासकीय स्कूल की कक्षा नौंवी में पढने वाली दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण होने की खबर है। सालाखेडी पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज बच्चियों की खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,मांगरोल के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा नौवी में पढने वाली एक चौदह वर्षीय और दूसरी सौलह वर्षीय बालिका प्रतिदिन की तरह सुबह स्कूल गई थी। स्कूल की आधी छुïट्टी साढे दस बजे होती है। साढे दस बजे तक दोनो बालिकाएं स्कूल में मौजूद थी,लेकिन स्कूल की छुïट्टी होने के बाद दोनो ही बालिकाएं घर नहीं पंहुची। दोपहर तक जब बच्चियां घर नहीं पंहुची,तो उनके अभिभावकों ने पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर बालिकाओं की खोजबीन प्रारंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्चियों के अपहरण के मामले में फिलहाल किसी संदेही का नाम सामने नहीं आया है।

You may have missed