mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

Kidnapping/रतलाम /जिले के दो थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका और बालक का अपहरण ,पुलिस जुटी तलाश में

रतलाम,15 जून (इ खबरटुडे)। जिले में बीते लम्बे समय से अधिकांश थाना क्षेत्रों से युवती के अपहरण के मामले सामने आ रहे है। जिनमे अधिकांश नाबालिग युवती शामिल है। वही आधे से अधिक मामलों में युवतियों को आरोपी द्वारा बहला -फ़ुसला कर भगाने के मामले है। इस बीच बीते 24 घंटो में जिले दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से एक नाबालिग बालिका और बालक के अपहरण के मामले सामने आये है।

जानकारी के अनुसार पहला मामला शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत आशाबापू नगर निवासी एक युवक नीरज (परिवर्तित नाम ) रविवार रात 8 बजे घर से निकला था ,लेकिन देर रात बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूढ़ने का प्रयास करने लगे। इस बीच आसपास और दोस्तों से भी उसकी जानकारी नहीं मिलने पर उसके चाचा ने 24 घंटे के बाद औद्योगिक थाना पर शिकायत दर्ज करवाई। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बालक की तलाश जारी कर दी है।

वही दूसरा मामला नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पल्दूना का है जहा अज्ञात आरोपी ने माधुलाल मोगिया की नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया। फरियादी ने काफी समय तक अपनी पुत्री की तलाश की लेकिन कई भी उसकी सूचना नहीं मिलने पर अंत में फरियादी नामली थाने पर पहुंचा और अपनी पुत्री के अपहरण की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज युवती की तलाश शुरू कर दी है।

Back to top button