December 24, 2024

kerala governor: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का रतलाम भ्रमण कार्यक्रम

kerala rajypal

रतलाम,05जनवरी(इ खबर टुडे)। केरल के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आगामी 8 जनवरी को रतलाम जिले में आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल खान 8 जनवरी को दोपहर 1:15 बजे सर्किट हाउस जावरा आएंगे तथा इसी दिन दोपहर 2:15 बजे जावरा में कांठेड परिसर सिविल हॉस्पिटल रोड स्थित डॉक्टर हरीश बल्ला के निवास पहुंचेंगे।

खान इसी दिन जावरा में दोपहर 3:30 बजे हुसैन टेकरी शरीफ पहुंचेंगे। इसके बाद शंकर मंदिर तथा नवाब पैलेस जाएंगे। वे शाम 5:35 बजे नवाब पैलेस से कांठेड़ परिसर पहुंचेंगे। रात्रि 9:05 बजे कांठेड़ परिसर से प्रस्थान कर रात्रि 9:20 बजे जावरा सर्किट हाउस पहुंचेंगे, रात्रि विश्राम सर्किट हाउस पर रहेगा।

राज्यपाल 9 जनवरी को प्रातः सर्किट हाउस से प्रस्थान कर प्रातः10:00 बजे कांठेड़ परिसर पहुंचेंगे। वहां से प्रातः 11: 00 जावरा के पॉलिटेक्निक रोड पहुंचेंगे और इंटरनेशनल हॉलिस्टिक सेंटर के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे से 2:00 तक जावरा सरस्वती शिशु मंदिर पर रहेंगे। वे 02:05 बजे कांठेड़ परिसर पहुंचेंगे। राज्यपाल इसी दिन शाम 4:00 बजे कांठेड़ परिसर से इंदौर एयरपोर्ट की ओर प्रस्थान कर जाएंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds