सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली एवं आस-पास के अन्य स्टेशनों पर चार दिन पार्सल की लोडिंग/अनलोडिंग बंद
नई दिल्ली/ रतलाम,09 जनवरी (इ खबर टुडे)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्सल की लोडिंग/अनलोडिंग 23 से 26 जनवरी, 2025 तक रोक लगायी गयी है।
26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा को ध्यान रखते हुए 23 से 26 जनवरी, 2025 तक पार्सल से संबंधित सभी गतिविधियों जिसमें लीज्ड एसएलआर की हैंडलिंग भी शामिल है, पर रोक लगाई गई है।
उपरोक्त तिथियों को ध्यान मे रखते हुए रतलाम मंडल से नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, दिल्ली सरायरोहिल्ला, पटेल नगर सहित दिल्ली क्षेत्र में आने वाली अन्य स्टेशनों के लिए पार्सल की बुकिंग बंद रहेगी।