December 27, 2024

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने रतलाम में निजी चिकित्सालय का शुभारंभ किया

thawar chand

रतलाम,18 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम भ्रमण पर आए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने रतलाम में एक निजी चिकित्सालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन भरत बैरागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार तथा पाटीदार समाज के बड़ी संख्या में गणमान्यजन आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने चिकित्सालय संचालन कर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए सदैव मानवता की सेवा में कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर लौटता है।

विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम शहर सकारात्मक रूप से बदल रहा है। शिक्षा, चिकित्सा तथा अन्य सेवाओं की उपलब्धता में रतलाम अब अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहा है। शहर में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध है। विभिन्न क्षेत्रों में समग्र विकास और विकसित रतलाम की निश्चित रूप से पूरे देश में अपनी एक विशेष पहचान स्थापित होगी।

विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने भी अपने उद्बोधन में शुभकामनाएं देते हुए मानवता की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने की बात कही। विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गहलोत ने भी अपने उद्बोधन में शुभकामनाएं दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds