January 23, 2025

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने आलोट सिविल अस्पताल में डिजिटल एक्सरे, आईसीयू तथा लेब का लोकार्पण किया

alot hospital

रतलाम 27 अगस्त(इ खबर टुडे)। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शुक्रवार को जिले के आलोट सिविल अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड, डिजिटल एक्सरे तथा लैब का लोकार्पण किया। जिले के भ्रमण पर आए श्री गहलोत का ताल-आलोट क्षेत्र में भव्य स्वागत अभिनंदन नागरिकों द्वारा किया गया। स्थान-स्थान पर स्वागत मंच लगाए गए।

इस दौरान कृषि उपज मंडी आलोट में श्री गहलोत का आलोट के विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रमों में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डा. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना,राजेंद्रसिंह लुनेरा, पूर्व विधायक जीतेंद्र गहलोत, के.के. सिंह कालूखेडा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एसडीएम राजेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के बाशिंदों का मुझे सदैव स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है जो मेरे लिए अमूल्य निधि है। यह ऋण सदैव स्मरण में रहता है।

क्षेत्र के विकास के लिए सदा तत्पर रहा हूं, आगे भी तत्पर रहूंगा। राज्यपाल रहते हुए भी इस क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी समस्या के हल के लिए किसी भी केंद्र या राज्य के मंत्री से भी बात करना होगी तो मेरे द्वारा बात की जाएगी।

कार्यक्रमों में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत ने भी संबोधनों में राज्यपाल थावरचंद गहलोत के व्यक्तित्व, कृतित्व और क्षेत्र के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।

You may have missed