December 25, 2024

Arresting : उज्जैन में छुपकर बैठे कानपुर के ठग का कानपुरियो ने ही किया अपहरण, एमपी पुलिस ने राजगढ से सभी को लिया हिरासत में

police

उज्जैन,08जून (इ खबर टुडे)। कानपुर के निवासी क्रिप्टो करेंसी से रूपए डबल करने का झांसा देने वाले ठग नवनीत पिता बृजेश श्रीवास्तव मंगलवार रात कानपुर के ही निवासी ठगाए 6 युवकों ने उज्जैन से अपहरण कर लिया। चिमनगंज पुलिस ने ठग के परिवार की सूचना पर राजगढ़ पुलिस के सहयोग से सभी को हिरासत में लिया गया है। कानपुर पुलिस को उज्जैन बुलाया गया है।अपहरण करने वाले युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

सीएसपी (परीविक्षाधीन आईपीएस) विनोद कुमार मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कानपुर निवासी नवनीत वहां पर लोगों के साथ करीब 1.45 करोड़ की ठगी कर आया है।करीब ढाई माह पूर्व वह परिवार के साथ चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा में तिरूपति धाम कालोनी में किराए का मकान लेकर रह रहा था।नवनीत एवं परिवार के खिलाफ कानपुर के बरार,बादलगंज,पंखी,गोविंदनगर,कल्याणपुरा थाना में प्रकरण दर्ज हैं। नवनीत के यहां रहने की जानकारी लगने पर कानपुर से शिवम तिवारी, प्रभात मिश्रा, किशोर कोटवानी, केसी नंद पांडे, आलोक सचान, अजीतसिंह मंगलवार देर शाम को उज्जेन वार्नर लगे चौपहिया वाहन से नवनीत के घर पहुंचे।यूपी पासिंग वाहन पर सीएम आदित्य नाथ योगी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र एवं झंड़ा लगा हुआ था। आरोपियों ने घर में घूसकर नवनीत को पीटा और फिर उसे वाहन में बैठाकर रवाना हो गए। नवनीत के पिता एवं परिवार ने इसकी जानकारी चिमनगंज थाने को दी गई।जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास के थानों एवं जिला पुलिस को इस बाबत जानकारी देते हुए चिमनगंज पुलिस का दल रवाना किया गया।राजगढ़ पुलिस ने इस वाहन को रोक कर उज्जैन पुलिस को सूचित किया,जिस पर से चिमनगंज पुलिस ने वहां पहुंचकर सभी को हिरासत में लेकर उज्जैन लाया गया। अगुवा करने आए युवकों के पास एक वाकी टाकी भी था जो नवनीत के साथ मारपीट और उसे ले जाने के दौरान उसके घर ही छूट गया था। अगुवा करने आए युवकों में से शिवम,किशोर,केसीनंद पांडे प्रायवेट सिक्योरिटी कंपनी में काम करते हैं और वाहन भी उसी कंपनी का है।मीणा के अनुसार कानपुर क्राईम ब्रांच पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। चिमनगंज पुलिस ने 6 लोगों और ठगी करने वाले युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू की है। परीविक्षाधीन आईपीएस श्री मीणा के अनुसार भादवि की धारा 227 में प्रावधान है कि अपराधी को पकड़कर उसे पुलिस को सौंपा जा सकता है। कानपुर निवासी 6 युवकों के खिलाफ पुलिस अपहरण एवं मारपीट का मामला दर्ज कर रही है। नवनीत को लेकर कानपुर पुलिस को सूचना दी जा चुकी है। पुलिस सुत्रों के अनुसार नवनीत 12 वीं पास है लेकिन इंटरनेट, शेयर मार्केट का जानकार है। उसने दर्जनों लोगों को क्रिप्टोकरेंसी और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रुपये डबल करने का झांसा दिया। पुलिस का कहना है कि नवनीत द्वारा उक्त बाजार में लगाये गये रुपये डूब गये, जबकि लोग उससे अपने रुपये वापस मांग रहे थे। उसके पिता स्क्रीन प्रिंटिंग का काम करते थे, लेकिन वर्तमान में बेरोजगार हैं। उसकी दो छोटी बहनें आस्था एवं निष्ठा भी हैं।

इनका कहना है

-अपहरण करने वाले 6 युवकों पर भादवि की धारा 365 में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की जांच के दौरान और तथ्य आने पर धाराएं बढाई जा सकती है।

-डा.इंद्रजीत बाकलवार,एएसपी शहर,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds