September 29, 2024

Farmers attacked: पंजाब में कंगना का विरोध, किसानों ने कार पर किया हमला, हुई जमकर नारेबाजी

रोपड़,03दिसंबर(इ खबर टुडे)। अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाली बालीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को शुक्रवार को पंजाब में किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को मनाली से मुंबई जाते समय कीरतपुर साहिब टोल प्लाजा पर कंगना रणौत के काफिले को किसानों ने घेर लिया। इस दौरान किसान कंगना से उनके बयानों के लिए माफी की मांग करते रहे। तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया। काफी देर हंगामा होता रहा। करीब दो घंटे बाद आखिरकार कंगना ने माफी मांगी जिसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया। 

इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि कंगना ने कई बार किसानों और किसान महिलाओं के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऐसे में जब तक वे माफी नहीं मांगेंगी, उनका काफिला आगे नहीं जाने दिया जाएगा। काफी देर हंगामे के बाद पुलिसकर्मी एक महिला प्रदर्शनकारी को कंगना की गाड़ी के पास लेकर गए। कंगना ने उन महिला से माफी मांगी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भंगड़े डालने शुरू कर दिए। कंगना ने भी गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ हिलाया।

अक्सर चर्चा में रहती हैं कंगना
किसान आंदोलन के बारे में कंगना रणौत कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं। उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज करवाए गए हैं। किसान आंदोलन जब शुरू हुआ था तब कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पंजाबी बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर कर लिखा था कि ऐसे लोग कुछ रुपये लेकर आंदोलन में पहुंच जाते हैं। इसके बाद से किसान कंगना का विरोध कर रहे थे। कंगना की इस टिप्पणी के बाद से पंजाब की महिलाओं में भी उनके खिलाफ काफी आक्रोश था। वहीं इसके बाद गुरुपर्व पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया तो भी कंगना ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी। 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds