December 25, 2024

वृद्ध पिता की दुकान पर कब्जाकर पिता को बेदखल किया कलियुगी बेटे ने,बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

marpit

रतलाम,10 नवंबर (इ खबरटुडे)। भारतीय संस्कृति में जहां माता पिता की सेवा के लिए पुत्रों द्वारा जीवन तक बलिदान कर देने के सैैंकडों उदाहरण भरे पडे हैैं,वहीं शहर में एक कलियुगी बेटे द्वारा अपने वृद्ध पिता की दुकान पर कब्जा कर पिता को दुकान से बेदखल करने का मामला सामने आया है। पुत्र से पीडीत पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोषी बेटेके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ईदगाह रोड निवासी 65 वर्षीय गोवर्धनदास पिता जुगलदास बैरागी माणकचौक में जनरल स्टोर्स चलाते थे। उनके दो लडकों में से छोटे पुत्र दीपक पिता गोवर्धनदास बैरागी 35 ने पिछले कुछ दिनों से पिता से विवाद करना शुरु किया और आखिरकार पिता की दुकान पर कब्जा कर पिता को दुकान से बेदखल कर दिया। गोवर्धनदास का छोटा बेटा दीपक विगत छ: वर्षो से अपने पिता से अलग श्रीनगर कालोनी में निवास करता है। बेटे के कृत्य से आहत पिता गोवर्धनदास ने माणकचौक पुलिस को अपनी व्यथा बताई। माणकचौक पुलिस ने आरोपी दीपक बैरागी के विरुद्ध आभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल एवं कल्याण अधिनियम 2007 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। इस अधिनियम में प्रकरण दर्ज होने का यह संभवत: जिले का पहला मामला है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds