mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

खाना मांगने पर मां को पीटा कलियुगी बेटे ने,बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

तलाम,22 अगस्त(इ खबरटुडे)। शराबी बेटा पहले तो मां को मिलने वाली पेंशन छीन लेता है और जब मां बेटे से खाना मांगती है,तो कलियुगी बेटा मां की पिटाई कर देता है। मानवीय रिश्तों तो तार तार करने वाली यह घटना शहर के गांधीनगर इलाके में हुई। बेटे द्वारा की गई मारपीट से आहत मां ने पुलिस थाने पर पंहुच कर अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस ने कलियुगी औलाद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,गांधीनगर निवासी 65 वर्षीया शकुन्तलाबाई पति स्व.रामप्रसाद छावरी हरिजन ने बताया कि उसका बेटा सुनील शराब पीने का आदी है और शराब पीने के लिए मां को मिलने वाली पूरी पेंशन छीन लेता है। शनिवार दोपहर को भूख लगने पर शकुन्तलाबाई ने अपने बेटे सुनील से जब खाना मांगा तो बेटे ने खाना देने की बजाय मां के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। बेटे की पिटाई से आहत मां ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर पंहुच कर अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मारपीट,जान से मारने की धमकी देने की धाराओं और अभिभावकों और वरिष्ठ नागरिकों का संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत आपारधिक प्रकरण दर्ज किया है।

Back to top button