December 25, 2024

कलयुगी दरिंदा बाप बेटी के जीते जी अपनी हवस नहीं मिटा सका इसलिए कर दी नाबालिग बेटी की हत्या मरने के बाद फिर किया दुष्कर्म

IMG-20220223-WA0178

गुना23फरवरी(इ खबर टुडे)। कैंट पुलिस द्वारा अपनी ही नाबालिग पुत्री का गला घोंटकर हत्या कर उसकी लाश के साथ कुकर्म करने वाला कलयुगी हैवान पिता को गिरफ्तार किया है। घटना को अंजाम देकर स्वयं आरोपी द्वारा अपनी पुत्री के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुत्री द्वारा पिता से शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो उसे मारकर उसकी लाश के साथ कुकर्म किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पिता द्वारा अपनी नाबालिग 14 वर्षीय पुत्री के 22 फरवरी के दोपहर 12 बजे से घर से अचानक कहीं गायब हो जाने की रिपोर्ट 22 फरवरी की रात्रि में केंट थाने पर की गई थी। जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना केंट पर धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इस दौरान पुलिस द्वारा अपहृत किशोरी के परिजनों व अडोस-पड़ोस वालों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आखरी वक्त किशोरी को उसके पिता के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस द्वारा अपहृता के पिता के कथन लिए गए, तो जिसके द्वारा बार-बार अलग-अलग बयान देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। इससे पुलिस को बच्ची के पिता पर संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया। जिसने बताया कि 22 फरवरी के दोपहर करीब 12 बजे के आसपास वह अपनी पुत्री को विनख्याई के पास डमडोली के जंगल में ले गया।

जहां उसने पुत्री से शारीरिक संबंध बनाने का बोला तो वह मना करने लगी और घर पर बताने का कहने लगी तो इस बात का सबको पता न चले इसके लिए उसने अपनी पुत्री का गला दबाकर उसे मार दिया। फिर उसके साथ गलत काम किया, उसकी लाश वहीं जंगल में पड़ी है। जिसके बाद एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार, सीएसपी आकाश अमलकर, केंट टीआई विनोद सिंह छावई पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।

यहां लाश एवं घटना स्थल पर बारीकी से जांच पडताल कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए तथा लाश को पीएम के लिये भिजवाया गया। अपनी ही पुत्री की हत्या कर उसकी लाश के साथ कुकर्म करने वाले कलयुगी हैवान पिता दिलीप सिंह सिंह भील निवासी ग्राम मुकावन थाना केंट को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 302, 201, 376 भादवि इजाफा कीं गईं। आरोपी दिलीप भील पैर से अपाहिज है और जो मूल रूप से ग्राम जैता डोंगर, थाना बजरंगगढ का निवासी है। वह शादी के बाद से अपनी ससुराल ग्राम मुकावन थाना केंट में घर जमाई बनकर रह रहा था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds