January 17, 2025

case registered/कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से किया गिरफ्तार, किराए का कमरा लेकर रुके थे

30_12_2021-kalicharan_maharaj_arrested_20211230_83426

रायपुर30दिसंबर(इ ख़बर टुडे)। रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर के दो थानों में केस दर्ज है। इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

रायपुर के एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि वे खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास किराए का कमरा लेकर रुके हुए थे। उन्होंने अपने सभी मोबाइल बंद कर रखे थे। देर शाम तक टीम आरोपित को लेकर रायपुर पहुंचेगी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

You may have missed