November 23, 2024

रतलाम / दीपावली पर काकानी ने परिवार को बनवाई ईद, मनोरोगी भाई को देख खुश हुआ कर्नाटक का परिवार

रतलाम,28अक्टूबर(इ खबर टुडे)। दो माह पूर्व घर से निकले मनोरोगी को कुछ दिनों से डांट की पुलिया क्षेत्र के रहवासियों ने देखकर औद्योगिक थाना प्रभारी अयूब खान को सूचित किया। औद्योगिक थाने पर रखने की समस्या को देख प्रभारी अयूब खान ने समाजसेवी गोविंद काकानी से संपर्क कर मदद मांगी। उन्होंने मनोरोगी को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में बुलवाकर भर्ती करवाया और उसका इलाज शुरू किया। सुबह उसे गर्म पानी से स्नान करवा कर नए कपड़े पहनाए गए।

इस बीच मनोरोगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके घर संपर्क कर उसके रतलाम होने का समाचार दिया गया। परिवार से भाई इम्तियाज पिता सैयद फयानुद्दीन निवासी रायचूर, कर्नाटक से तत्काल रतलाम के लिए रवाना होकर रास्ते से भी लगातार मोबाइल पर उसे संभाल कर रखने के लिए कह रहे थे क्योंकि पूर्व में भी 1 माह पूर्व मुंबई से खबर आई थी। वे वहां पहुंचे तब तक भाई नियाज उम्र 26 वर्ष वहां से भाग चुका था।

नियाज को सकुशल देख आए आंसू
रतलाम पहुंचने पर जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य समाजसेवी गोविंद काकानी के पास अपने भाई को सकुशल पाकर उनकी आंखों से आंसू निकल गए। भाई को रतलाम पहुंचने के पहले नियाज को जो भी खाने की मांग करता उसे काकानी अपने पोते शिवांश सौरभ काकानी के हाथों उसे देते गए और उसका विश्वास जितने में सफल हुए। बातचीत में उसने बताया कि वह आईटीआई ट्रेड मोटर मैकेनिक है। घर से कब निकला कुछ याद नहीं है| शरीर में ताकत नहीं है आदि जानकारी उसने बताई। तब उसे चिंता न करने का बोल यही ऑटोमोबाइल कंपनी में काम दिलवाने का भरोसा दिलवाया। इस प्रकार उसे आइसोलेशन वार्ड में उत्तेजित अवस्था से सामान्य अवस्था में रख पाए।

भाई इम्तियाज ने बताया कि मेरे भाई की तबीयत 2016 मैं खराब हुई थी तब से हम परेशान हैं। इलाज इसका चल रहा है। इसके घर से निकलने की एफ आई आर रायचूर कर्नाटक पुलिस थाने में दर्ज है। नियाज को सकुशल लौटाने मैं समाजसेवी गोविंद काकानी ,डाट की पुल के क्षेत्रवासियों, औद्योगिक थाना टीआई अयूब खान, भाई असलम ताबीज, आइसोलेशन वार्ड के सिस्टर, कर्मचारी आदि का रायचूर पहुंचने पर परिवार वालों ने ह्रदय से धन्यवाद देते हुए अस्पताल से दी हुई 15 दिन की दवा से उसके स्वभाव में परिवर्तन की जानकारी से अवगत कराया।

दीपावली पर कुलदीपक को घर पहुंचाया
समाजसेवी जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर बिछड़े मनोरोगी को घर सकुशल पहुंचाने के कार्य में सहयोग करने वाले सभी पुलिस प्रशासन, अस्पताल प्रशासन एवं समाजसेवी बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।

You may have missed