January 10, 2025

काचीगुडा-बीकानेर–काचीगुडा स्‍पेशल का उज्‍जैन स्‍टेशन पर ठहराव

train

रतलाम,10 जनवरी(इ खबर टुडे)। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन स्‍टेशन पर काचीगुड़ा से बीकानेर के मध्‍य चलने वाली गाड़ी संख्‍या 07053/07054 काचीगुडा बीकानेर काचीगुडा स्‍पेशल ट्रेन का ठहराव दिया गया है।

गाड़ी संख्या 07053 काचीगुडा- बीकानेर स्पेशल काचीगुडा से 11 जनवरी 2025 से चलने वाली का उज्‍जैन आगमन 23.40 तथा 14 जनवरी, 2025 से बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 07054 बीकानेर काचीगुडा स्‍पेशल का उज्जैन आगमन 05.40 बजे होगा। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में 5-5 मिनट का ठहराव दिया
गया है।

ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।

You may have missed