June 29, 2024

Afghanistan / अफगानिस्तान में गरीबी पर रिपोर्टिंग कर रहे काबुल के पत्रकार की पीट-पीट कर हत्या

नई दिल्ली,26 अगस्त (इ खबरटुडे)। अफगानिस्तान में तालिबान शासन की क्रूरता अब सामने आने लगी है। यहां टुलू न्यूज चैनल के पत्रकार जियार याद की हत्या कर दी गई है।

समाचार एजेंसी ANI से मिली जानकारी के मुताबिक जियार काबुल में गरीबी पर न्यूज कवरेज कर रहे थे। यहां कुछ लोगों ने जियार याद की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

अमेरिका ने जारी किया आतंकी हमले का अलर्ट
इस बीच अमेरिका ने अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर किसी बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि सभी अमेरिकी नागरिक काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने का प्रयास करें।
अमेरिका के अन्य सहयोगी देशों ने भी अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि सभी लोग अपने दूतावरों से संपर्क में रहें और जब सूचना दी जाए तब ही काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचे।

ऑस्ट्रेलिया भी बोल, काबुल एयरपोर्ट पर इकट्ठा न हो नागरिक
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अफगानिस्तान में अपने नागरिकों को काबुल हवाई अड्डे न जाने के लिए कहा है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिसे पायने ने कहा कि यह यात्रा परामर्श ब्रिटेन और न्यूजीलैंड की संशोधित यात्रा सलाह के आधार पर दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने बीते हफ्ते बुधवार से करीब 4,000 लोगों को हवाई अड्डे से सुरक्षित निकाला है जिनमें से 1,200 को बीती रात निकाला गया।

You may have missed