mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

स्व.जगदीश पाटीदार की स्मृति में कबड्डी स्पर्धा आयोजित,गुणावद की टीम बनी विजेता

रतलाम,13 नवंबर(इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्राम नगरा के हिन्दू वीर शहीद जगदीश पाटीदार और स्व. दिलीप सूर्या की स्मृति में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में शामिल गुणावद की टीम को विजेता घोषित किया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विजेन्द्र गोठी मुख्यअतिथि के रुप में उपस्थित थे,पूर्व ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर भी विशेष रुप से उपस्थित थे। स्पर्धा में विभिन्न गांवों की आठ टीमों ने हिस्सेदारी की। प्रतियोगिता के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। कबड्डी के मुकाबलों को देखने के लिए बडी संख्या में ग्र्रामीणजन और बच्चे मौजूद थे।

कबड्डी स्पर्धा में विजेता और उपविजेता दोनो ही पुरस्कार गुणावद की टीमों के खाते में गए। गुणावद की ए टीम स्पर्धा की विजेता रही,जबकि गुणावद की बी टीम को उपविजेता घोषित किया गया।

स्पर्धा की विजेता गुणावद ए टीम को पूर्व ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर की ओर से 21 हजार रु. का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया,जबकि उपविजेता गुणावद बी टीम को ग्यारह हजार रु. का नगद पुरस्कार प्रकाश सांवरिया बोरवेल्स की ओर से प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नगरा के उपसरपंच विक्रम सिंह डौडिया,आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता दशरथ पाटीदार,वीरेन्द्र पाटीदार,राजमल सूर्या, विकास पाटीदार,एडवोकेट प्रकाश राव पंवार,भाजपा नेता भीमसिंह भाटी ‘गामड पहलवान’ समेत बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button