J&K: बॉर्डर पर पाकिस्तानी फौज की गोलीबारी में जवान शहीद, सोपोर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला
जम्मू,21 मार्च(इ खबरटुडे)। एक और देश जहां होली के रंग में सराबोर है, सरहद पर पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी फौज ने संघर्ष विराम उल्लंघन का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान यश पॉल महज 24 साल के थे। वहीं, बारामुला जिले के सोपोर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से पुलिस टीम पर हमला किया। इस अटैक में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
बारामुला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों द्वारा फेंके गए ग्रेनेड हमले में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में सोपोर के मुख्य चौक पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका। विस्फोट में डांगीवाचा थाना के प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की है और तलाशी अभियान शुरू किया है।
वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों के संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान यश पॉल शहीद हो गया। यश महज 24 साल के थे। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तानी सेना कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुकी है।
बारामुला में एनकाउंटर
इधर, बारामुला के करीरी गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबलों को गांव में आंतकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद आंतकवादियों की ओर से गोलीबारी की गई। पूरे गांव को चारों तरफ से घेर लिया है। सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
बांदीपुरा में भी सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा जिले के हाजीन इलाके में आतंकियों के होने के संबंध में खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। छिपे हुए आतंकियों ने मीर मोहल्ला में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षाबल सावधानी से ऑपरेशन चला रहे हैं क्योंकि बताया जाता है कि आतंकी जिस घर से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहे हैं वहां दो नागरिक फंसे हुए हैं।’
हाजीन को कभी आतंकियों के नियंत्रण से मुक्त इलाका माना जाता था। दूसरी मुठभेड़ बारामूला जिले के कांडी इलाके में शुरू हुई जहां सुरक्षाबलों ने गुरुवार की सुबह एक तलाशी अभियान शुरू किया था। इससे पहले बुधवार को अंधेरा होने से तलाशी रद्द कर दी गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘कांडी में जैसे ही तलाशी शुरू की गई आतंकी सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने लगे, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।’
आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर सोपोर के वारपोरा इलाके में ग्रेनेड फेंकने से वहां गुरुवार को थानाध्यक्ष और उनके सुरक्षा गार्ड और एक नागरिक घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘दोनों पुलिसकर्मियों को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गया है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।’ अधिकारी ने बताया कि सोपोर की मुठभेड़ में एक नागरिक की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे भी अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है। एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा रद्द कर दी है।