Jio का धांसू प्लान, 11 महीने तक अनलिमिटेड मिलेगी वेलिडिटी

Jio’s amazing plan:देश की महत्वपूर्ण टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए एक प्लान लांच किया है। इस प्लान की कीमत केवल 895 रुपये है और इस प्लान की वेलिडिटी 336 दिन रहेगी। ऐसे में जो लोग अपने एक फोन नंबर को इनकमिंग के लिए चालू रखना चाहते हैं, उनके लिए यह प्लान बहुत ही बेहतर साबित होने वाला है।
टेलीकॉम कंपनियों में इस समय ग्राहकों को अपनी तरफ लाने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ रहा है। इस समय देश में एयरटेल, जियो तथा वोडाफोन कंपनियां हैं, जो एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं। इन सबमें बड़ी कंपनी रिलायंस जियो है। अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए जियो समय-समय पर अपने रिचार्ज प्लान में परिवर्तन करती रहती है। अब रिलायंस जिओ ने 11 महीने तक की वेलिडिटी के लिए एक नया प्लान लांच किया है। यह प्लान ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
अनलिमिटेड कॉलिंग
रिलायंस जिओ ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बनाए रखने के लिए यह प्लान लांच किया है। इस प्लान के जरिये ग्राहकों को 11 महीने तक की वेलिडिटी मिल रही है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ डाटा की भी कुछ सुविधा मिल रही है। ऐसे में यह प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देता नजर आ रहा है।
महंगे रिचार्ज की टेंशन कम
पिछले साल लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज की कीमत बढ़ा दी थी। फिलहाल जो प्लान कंपनियों द्वारा चलाए जा रहे हैं, उनकी औसतन कीमत लगभग 900 रुपये के आसपास है और इसकी वेलिडिटी भी तीन महीने से कम ही है, यानि की 84 दिन। ऐसे में जो लोग अपने मोबाइल नंबर पर केवल इनकमिंग रखते हैं, उनके लिए रिलायंस जिओ ने यह प्लान तैयार किया है। इस प्लान के लांच होने से रिलायंस उपभोक्ताओं को महंगे प्लान से छुटकारा मिलेगा।
46 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता
रिलायंस जिओ इस समय देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इस कंपनी के पास 46 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। ऐसे में कंपनियां अपने ग्राहक बनाए रखने तथा दूसरी कंपनियों के ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ऐसे प्लान लांच करती रहती हैं। ऐसे में जियो ने अपना यह प्लान लांच किया है।
केवल जियो फोन यूजर्स के लिए
रिलायंस जिओ का यह प्लान सभी लोगों के लिए नहीं है। यह प्लान केवल जियो फोन यूजर्स के लिए है। यदि आपके पास जियो का फोन है तो यह प्लान आप यूज कर सकते हैं।