आदिवासी लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले मे झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा सस्पेंड, प्रकरण दर्ज, गिरफ्तार
झाबुआ,11जुलाई(इ खबर टुडे)। भ्रष्टाचार और महिलाओं से अभद्र व्यवहार के मामलो में चर्चित रहे झाबुआ एसडीएम सुनिल कुमार झा के खिलाफ आदिवासी कन्या होस्टल मे निरीक्षण के दौरान लडकिया से छेड़खानी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है ।
एसडीएम झा रविवार को जिला मुख्यालय पर एक गर्ल होस्टल का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान उन पर बालिकाओं को गलत तरीके से छूने का आरोप है।
मामले की शिकायत सोमवार को हुई। देर रात जांच के बाद छेड़खानी के आरोप में धारा 354, एसटीएससी एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ, उन पर पाक्सो एक्ट भी लगाया गया है।
एफआईआर के बाद कलेक्टर के प्रतिवेदन पर सोमवार देर रात कमिश्नर पवन शर्मा ने सुनिल कुमार झा को सस्पैंड कर दिया है।
सोमवार देर रात झाबुआ कोतवाली में एसडीएम झा के विरुद्ध धारा 354, एसटी एससी एक्ट और पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इसके बाद मंगलवार तड़के ही पुलिस ने उन्हें उनके निवास से हिरासत में भी ले लिया। इस प्रकरण में कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर संभागायुक्त ने उन्हे निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए।
उल्लेखनीय है कि सुनील झा रतलाम में भी एडीएम के रूप में पदस्थ रहे थे और इस दौरान भी उनपर भ्रष्टाचार तथा महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप लगते रहे थे।