mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / पुराने महापौर निवासी के पीछे भी चला जेसीबी का पंजा,तीन अवैध मकान ढहाए(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,18 नवंबर (इ खबरटुडे)। नगर निगम के सामने स्थित बरसों पुराने अतिक्रमण ढहाने के बाद दोपहर को प्रशासन की टीम ने दोबारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई। इस बार पुराने महापौर निवास के पीछे सरकारी जमीन पर अवैध रुप से बनाए गए तीन पक्के मकानों और कुछ कच्चे निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम चार बजे पुराने महापौर निवास के पीछे पंहुची। यहां अतिक्रमण हटाने का हलका विरोध हुआ,लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते विरोध ज्यादा देर टिक नहीं पाया। एसडीएम संजीव पाण्डे की मौजूदगी मेंं नगर निगम के अमले ने तीन पक्के मकानों पर जेसीबी का पंजा चलाया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात था।

Back to top button