नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में जयस का ज्ञापन,एफआईआर निरस्त करने की मांग (देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,19 नवंबर (इ खबरटुडे)। सांसद और विधायक पर पथराव कर गनमेन को घायल करने के आरोप में जयस नेताओं के गिरफ्तारी के विरोध में जयस सदस्यों ने आज कलेक्टरोटे पंहुच कर जोदार विरोोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जयस नेताओं पर दर्ज एएफआईआर निरस्त करने की मांाग प्रशासन के सामने रखी।
जयस नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए जयस कार्यकर्ताओं का एक जत्था शनिवार दोपहर कलेक्टोरेट कार्यालय पंहुचा। जयस के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कडा कर दिया था। कलेक्टोरेट परिसर पर बैरिकेटिंग लगा कर परिसर को पूरी तरह बन्द कर दिया था। यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
दोपहर करीब डेढ बजे जयस कार्यकर्ताओँ को जत्था जयस नेता कमलेश्वर डोडियार के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पंहुचा। कलेक्टोरेट के गेट के बाहर जयस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिला प्रशासन की ओर से ज्ञापन देने के लिए पांच कार्यकर्ताओं को भीतर प्रवेश दिया गया।
भीतर पंहुचे जयस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम संजीव पाण्डेय को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जयस नेता लोकतांत्रिक तरीके से सांसद और विधायक के सामने आदिवासी क्षेत्रों में बनाए जा रहे निवेश क्षेत्र का विरोध कर रहे थे। इसके बावजूद प्रशासन ने उनके विरुद्ध कई बडी धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है,जो कि पूरी तरह गलत है। ज्ञापन में मांग की गई है कि गिरफ्तार जयस नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए,और उनके विरुद्ध दर्ज एफआईआर को निरस्त किया जाए।