November 22, 2024

जयस संस्थापक आदिवासी नेता कमलेश्वर डोडियार ने की चुनावी राजनीति से दूर रहने की घोषणा,जीवन में कभी चुनाव नहीं लडेंगे डोडियार

रतलाम,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। आए दिन सुर्खियों में रहने वाले आदिवासी नेता जयस संस्थापक कमलेश्वर डोडियार ने जीवन भर चुनावी राजनीति से दूर रहने की घोषणा की है। उन्होने कहा है कि वे जीवन भर कोई चुनाव नहीं लडेंगे और अब केवल सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में ही सक्रिय रहेंगे। श्री डोडियार ने यह घोषणा एक लिखित बयान जारी कर की है। इसके साथ ही उन्होने एक विडीयो सन्देश भी जारी किया है।

उन्होने कहा है कि चुनावी राजनीति से दूर रहने का फैसला उन्होने अपने मार्गदर्शकों से चर्चा करने के बाद लिया है,लेकिन ये उनका खुद का फैसला है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से सैलाना विधानसभा क्षेत्र में जय आदिवासी युवा संगठन जयस एक बडी ताकत के रुप में उभरा है और पिछले जिला पंचायत चुनावों में जयस के प्रत्याशियों ने भाजपा और कांग्रेस दोनो को पराजित करने में सफलता प्राप्त की थी। जयस की शक्ति बढने से सैलाना विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक समीकरणों में भी भारी उलटफेर होने की संभावनाएं जताई जा रही थी।

कमलेश्वर डोडियार के चुनाव नहीं लडने की घोषणा से सैलाना क्षेत्र के राजनीतिक समीकरणों में एक बार फिर उलटफेर देखने को मिल सकता है।

कमलेश्वर डोडियार द्वारा जारी बयान इस प्रकार है-

जोहार जय भीलप्रदेश दोस्तों
2023 के विधानसभा चुनाव में सैलाना से मैं दावेदार नहीं हूं हमेशा हमेशा के लिए राजनीति से बहुत दूर रहूंगा ताकि सामाजिक, शैक्षणिक एवम सामुदायिक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां ठीक से कर सकूं।आदिवासी परिवार के आधार स्तंभ, इतिहासकार, चिंतक श्री भंवरलाल परमार दादा और भीलप्रदेश अधिकार आंदोलन के प्रमुख रणनीतिकार श्री कांतिभाई रोत आदिवासी दादा के सलाह निर्देश पर अमल करते हुए सामाजिक कार्य ईमानदारी से करूंगा और भविष्य में कभी भी कोई भी चुनाव नहीं लडूंगा और चुनावी राजनीति में भी नहीं आऊंगा।”

उक्त बयान कमलेश्वर ने व्हाट्स एप्प के माध्यम से अपने विडियो सन्देश के साथ प्रेषित किया है।

You may have missed