December 24, 2024

Illicit Liquor :जावरा पुलिस ने जब्त की 55 लाख रु की अवैध शराब;दो आरोपी गिरफ्तार,शराब परिवहन में प्रयुक्त ट्रक भी जब्त: देखिये वीडियो

sp

रतलाम 23 नवम्बर(इ खबर टुडे)। जिले के जावरा शहर में पुलिस ने 55 लाख रु मूल्य की 500 पति अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अवैध परिवहन में प्रयुक्त किये जा रहे ट्रक और पशु आहार के 30 कट्टो के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रारम्भ किये गए अभियान में थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के द्वारा अपनी टीम को सक्रिय किया गया। टीम के सदस्य उनि. रघुवीर जोशी ने अपनी टीम के साथ मुखबीर सूचना पर आबकारी एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुए शनिवार को बंदी छोड दरगाह के पास आमरोड जावरा से आरोपी सुनिल पिता रिछुसिंह डाबर जाति भील उम्र 25 वर्ष नि.आम्बुआ जिला अलीराजपुर व रोहित पिता जामसिंह जमरा जाति भिलाला उम्र 21 वर्ष नि.उदयगढ जिला अलीराजपुर से ब्लेण्डर प्राइड, सिग्नेचर, रायल चेलेंज, मेक डावल, बेग पाईपर, मेजिक मुमेंट, आल सीजन आदि की कुल 500 पेटी (4325.4 बल्क लीटर ) कुल किमती 54,89,760/- रुपये मय एक टाटा कंपनी का ट्राला क्र. MP-14 HC 0147 किमती 10 लाख रुपये मय पशु आहार के कट्टे 30 किमती 30,000/- कुल मश्रुका किमती 65,19,760 /- रुपये के जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 371/2024 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी का पीआर प्राप्त कर आरोपी से अवैध शराब के स्त्रोत संबंध मे पूछताछ की जावेगी ।

  1. सुनिल पिता रिछुसिंह डाबर जाति भील उम्र 25 वर्ष नि.आम्बुआ जिला अलीराज पुर
  2. रोहित पिता जामसिंह जमरा जाति भिलाला उम्र 21 वर्ष नि.उदयगढ जिला अलीराजपुर

लाखो रु की अवैध शराब जब्त करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन , उनि. रघुवीर जोशी , प्रधान आरक्षक जाकीर खान, कार्य प्रआर अजय दुबे , कार्य प्रआर मृदंग सातपुते ,आर. राधेश्याम चौहान , आर. रामप्रसाद मीणा, आर.ललित जगावत, आर.यशवन्त जाट ,आर. राजेश पंवार ,आर. अंतिम चौहान, आर.सुरेन्द्रपाल सिंह,आर.नारायण सिंह,आर.सुगङ सिंह, आर.दीपेन्द्र सिंह , आर शैलेन्द्रसिह ,आरक्षक अभय चोहान, आरक्षक विवेक शर्मा, आरक्षक सोनपाल एवं सायबर सेल प्रभारी उनि राजा तिवारी, तुषार सिसोदिया की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds