जावद जनपद अध्यक्ष 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
उज्जैन,27मार्च(इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार)। लोकायुक्त संगठन ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नीमच जिला के जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत की राशि लेकर आरोपी ने कुर्ते की जेब में रखी थी जिसे लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने जप्त किया है। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर धारा 41 का नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के अनुसार 21 मार्च को आवेदक सरपंच ग्राम पंचायत खोर तहसील जावद जिला नीमच बलराम पिता रामनारायण जाट ने रिश्वत मांगने की शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन उज्जैन को की थी। फरियादी ने बताया था कि जनपद पंचायत जावद जिला नीमच के अध्यक्ष गोपाल चारण ने उनसे ग्राम पंचायत खेड़ा राठौड़ मैं ई कक्ष भवन निर्माण की राशि 5 लाख स्वीकृत करने के लिए 10 परसेंट के हिसाब से 50 रिश्वत की मांग की गई है। इस पर शिकायत की पुष्टि करते हुए सोमवार को लोकायुक्त के दल ने आरोपी जनपद अध्यक्ष को जनपद के उनके कार्यालय में ही आवेदक से 50 हजार रूपए नकद रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।