November 23, 2024

जावरा विधायक के प्रयास से जावरा सिविल हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन और नवीन ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति

रतलाम,18 जून( इ खबर टुडे)।  लगातार प्रयास के फलस्वरूप जावरा विधानसभा क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा का सपना पूरा होने जा रहा है l विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के आग्रह को स्वीकार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिविल हास्पिटल जावरा में एक नवीन आक्सीजन प्लांट और सिटी स्केन मशीन की स्वीकृति प्रदान कर दी है l जिसकी सूचना स्वयं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक डॉ पाण्डेय को प्रदान की l कुछ समय पूर्व ही सिविल हास्पिटल जावरा में जनसहयोग से आक्सीजन प्लांट की स्थापना हुई l दोनों प्लांट से लगभग 160 से अधिक मरीजो को आक्सीजन की सुविधा मिलेगी l जिले में पहला चिकित्सालय है जहा दो आक्सीजन प्लांट की सुविधा होगी l

उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने कोरोंना की दूसरी लहर के दौरान सिविल हास्पिटल जावरा को सर्वसुविधायुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास शुरू कर दिए थे l विधायक डॉ पाण्डेय के इस प्रयास के चलते शहर के दानदाताओं और समाजसेवियों ने आगे बढ़कर सहयोग प्रदान किया, जिससे बीते दिनों सिविल हास्पिटल में 330 एल पी पी की क्षमता का आक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया। जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विभिन्न मंत्रीगणों , सांसदों के द्वारा शुभारम्भ हुआ l डॉ पाण्डेय के प्रयास निरंतर चल रहे थे l गत दिनों भोपाल में मुख्यमंत्री श्री चौहान से पुनः विभिन्न सुविधाओं की स्वीकृति का आग्रह किया ,जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया l शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक डॉ पाण्डेय को जावरा में नवीन आक्सीजन प्लांट और सिटी स्केन मशीन की स्वीकृति की सूचना दी l

यह मिलेगी सुविधा
सिविल हास्पिटल जावरा में एक और नवीन आक्सीजन प्लांट 500 एल पी पी की क्षमता का होगा l जिससे लगभग 100 मरीजो को सीधे आक्सीजन की सुविधा मिलेगी l पूर्व में स्थापित प्लांट से लगभग 60 मरीजो को आक्सीजन की सुविधा का प्रावधान किया गया है l नवीन आक्सीजन प्लांट के स्थापित होने के बाद सिविल हास्पिटल जावरा में लगभग 160 मरीजो को आक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी l इसके अलावा सिटी स्केन मशीन भी शीघ्र ही सिविल हास्पिटल में स्थापित की जायेगी l इन दोनों स्वीकृति के पश्चात विधायक डॉ पाण्डेय ने अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे व् प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक पालडिया के साथ सिविल हास्पिटल में स्थल निरिक्षण किया l दोनों ही सुविधाओं के लिए जगह चयनित की गई l सिटी स्केन मशीन के लिए थीटा कम्पनी के इंजीनियरों ने भी चयनित स्थल का निरिक्षण किया और चिकित्सको से चर्चा की l
जावरा विधानसभा क्षेत्र को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की सौगात प्रदान करने पर विधायक डॉ पाण्डेय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान के प्रति आभार व्यक्त किया है l
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में पहला एसा चिकित्सालय है जंहा दो आक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे l इसके अलावा सिविल हास्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए भी प्रोजेक्ट तेयार किये गये है l जिसमे 10 बेड का आधुनिक संसाधनों से युक्त आईसीयू ,10 बेड आर्थोपेडिक आईसीयू व् 20 बेड बच्चो का नया वार्ड तेयार किया जाएगा l इन प्रोजेक्ट को भी प्राम्भ किये जाने की कार्यवाही की जा रही है l आगामी दिनों में इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा l

You may have missed