22 जनवरी को जिले में शुष्क दिवस घोषित, पटाखा विक्रय के लिए अस्थाई पटाखा अनुज्ञप्ति 19 जनवरी से 22 जनवरी तक के लिए मिलेगी
रतलाम,17 जनवरी(इ खबर टुडे)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने 22 जनवरी को अयोध्या (उप्र.) में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने से विभिन्न स्थानों पर बडे कार्यक्रम, समारोह, आयोजन, जुलूस, प्रभातफेरी आदि निकलना संभावित होने के कारण शराब बिक्री एवं भाग बिक्री पर प्रतिबंध होने से आगामी 22 जनवरी को सम्पूर्ण जिल्ो में शुष्क दिवस घोषित किया है।
शुष्क दिवस पर जिले की समस्त कम्पोजिस्ट मदिरा दुकानें, वाईनरी, वाईन आउटलेट, रेस्तरां बार एवं होटल बार (एफ.एल.2 एवं एफ.एल.3), देशी एवं विदेशी मद्य भाण्डागार तथा समस्त भांग, भांग घोटा, भांग मिठाई दुकानें बंद रहेगी।
पटाखा विक्रय के लिए अस्थाई पटाखा अनुज्ञप्ति 19 जनवरी से 22 जनवरी तक के लिए मिलेगी
कलेक्टर श्री लाक्षाकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में ऐसे अनुज्ञप्तिधारी जिन्होंने दीपावली 2023 के दौरान अस्थाई अनुज्ञप्ति जारी की गई थी उन्हें 19 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक कुल चार दिवस के लिए पूर्व में जारी की गई। अनुज्ञप्ति की शर्तों के अधीन अस्थाई अनुज्ञप्ति जारी कर सकेंगे। उपरोक्त आदेश 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामजी के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पूरे देश में दीपावली पर्व के समान पर्व मनाया जाना है, के सम्बन्ध में जारी किया गया है।