October 14, 2024

jantaCurfew/मध्‍य प्रदेश में 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू बहुत सख्ती से लागू होगा

भोपाल,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश भर में 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू बहुत सख्ती से लागू किया जाएगा। सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेल, शैक्षणिक, सार्वजनिक कार्यक्रम और मनोरंजन की गतिविधियां आयोजित करने के लिए लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।

कोव‍िड के इलाज के लिये संसाधन लगातार बढ़ाये जा रहे हैं, पर संक्रमण की कड़ी को तोड़ना आवश्यक है तभी हम जीत पायेंगे। 30 अप्रैल तक पूरे मनोयोग और इच्छाशक्ति से कर्फ्यू का पालन करें, इसके लिये पूरी सख्ती की जाएगी। सफाई, दवाई और कड़ाई तभी मध्यप्रदेश जीतेगा कोरोना से लड़ाई। 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को न‍िशुल्‍क टीका लगाया जाएगा।

रतलाम, मंदसौर और मुरैना में एक-दो दिन में शुरू होंगे ऑक्सीजन प्लांट
बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि खंडवा, शिवपुरी, उज्जैन और सिवनी जिले में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं। जबलपुर में ऑक्सीजन स्थापना का काम पूरा हो गया है। रतलाम, मंदसौर और मुरैना जिले में ऑक्सीजन प्लांट एक-दो दिन में शुरू होने की पूरी संभावना है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को न‍िशुल्‍क टीका लगेगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रियों के साथ कोरोना नियंत्रण को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में लिया। साथ ही मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके पहले उन्होंने प्रदेशवासियों से 30 अप्रैल तक घर पर ही रहने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने बैठक के पहले मंत्रियों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी राहत देते हुए 18 साल से अधिक उम्र वालों को एक मई से टीका लगाए जाने की घोेषणा की है। इसको लेकर गाइडलाइन केंद्र सरकार जारी करेगी लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसे सभी लोगों को निश्शुल्क ही टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को गति देना है और इसमें सभी जुटें।

You may have missed