October 7, 2024

Article 370 : आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला सही, जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

नई दिल्ली,11दिसंबर(इ खबर टुडे)। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने अनुच्छेद 370 को हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि तीन जजों के फैसले अलग हैं। इतने साल बाद वैधता पर बहस प्रासंगिक नहीं है।

सीजेआई ने कहा कि राज्य की ओर से केंद्र द्वारा लिया गया हर निर्णय चुनौती के अधीन नहीं है। इससे अराजकता और अनिश्चितता पैदा होगी और राज्य का प्रशासन ठप हो जाएगा।

अभिन्न अंग है जम्मू-कश्मीर- CJI
अनुच्छेद 370 मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आर्टिकल 370 जम्मू-कश्मीर के संघ के साथ संवैधानिक एकीकरण के लिए था और यह विघटन के लिए नहीं था और राष्ट्रपति घोषणा कर सकते हैं कि अनुच्छेद 370 का अस्तित्व समाप्त हो गया है। जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि केंद्र के फैसले पर सवाल उठाना उचित नहीं है।

आर्टिकल 370 को हटाना संवैधानिक तौर पर सही-CJI
अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाने का फैसला बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि 370 को हटाना संवैधानिक तौर पर सही है। राष्ट्रपति के पास फैसले लेने का अधिकार है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds