आलेख-राशिफलइंदौरदेश-विदेश

आईटी इंफ्रा डेवलपर्स से इंदौर में मिलेगा 10 हजार को रोजगार

मध्यप्रदेश के इंदौर में सुपर कारिडोर में बन रही आईटी इंफ्रा डेवलपर रोजगार के नए अवसर खोलने वाली है। आईटी इंफ्रा डेवलपर्स के माध्यम से इंदौर के दस हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। जहां पर आईटी इंफ्रा डेवलपर्स इंदौर के विकास के नए रास्ता खोलेगा, वहीं रोजगार को भी बढ़ाने का काम करेगा। इसके अलावा मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार की तरफ से भोपाल में बड़वई आईटी पार्क शुरू होने वाला है।


इस आईटी पार्क के माध्यम से 870 लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। वहीं मध्यप्रदेश के भिंड में प्लाई बोर्ड सेक्टर का काम चल रहा है और इससे यहां के नए 750 लोगों के रोजगार के अवसर उपलब्ध होगे। इसी तरह मुरैना के खाद्य प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से 320, धार जिले की खाद्य प्रसंस्करण इकाई के बनने से 549 तथा नीमच जिले में सीमेंट की नई इकाई का निर्माण किया जा रहा है।


जहां पर सीमेंट की इस इकाई में 556 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ने से जहां विकास के नए रास्ते खुल रहे है और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ रही है। उन्होंने मंत्री परिषद की की बैठक में जो काम चल रहे है उन पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आइटी के अलावा दूसरे सेक्टर में प्रदेशभर के 13 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
सरकार की तरफ से प्रदेश के संस्कृति को बचाते हुए नए प्रस्ताव लाकर रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया जा रहा है।

देश व विदेश की विभिन्न कंपनियां मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में निवेश के लिए उत्साहित है और निवेश में काफी रुचि ले रहे हैं। अगर निवेश आएगा तो विकास की रफ्तार बढ़ जाएगी। सरकार का प्रयास है कि हर व्यक्ति को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। सरकार की तरफ से स्वरोजगार बढ़ाने पर भी फोकस किया जा रहा है।

Back to top button