Income Tax Raids : NIA के बाद IT का एक्शन, देश के 11 राज्यों में मारा छापा, 64 ठिकानों पर कार्रवाई जारी
नई दिल्ली,21फ़रवरी (इ खबर टुडे)। देश में आज आयकर विभाग की टीम ने 11 राज्यों में 64 जगहों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम ने यूफ्लेक्स लिमिटेड के ठिकानों पर छापा मारा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आयकर विभाग की उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में करीब 64 जगहों पर छापेमारी जारी है।
इससे पहले आज सुबह से NIA की देश के आठ राज्यों में 70 से अधिक जगहों पर छापेमारी जारी है। ये कार्रवाई गैंगस्टर केस मामले को लेकर की गई है। जिन राज्यों में NIA द्वारा कार्रवाई की गई है, उनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल है।
मध्य प्रदेश से चार युवकों को हिरासत में लिया
गैंगस्टर फंडिंग को लेकर मंगलवार सुबह चार बजे एनआईए की टीम ने उज्जैन जिले की नागदा तहसील के दुर्गापुरा क्षेत्र में रहने वाले योगेश भाटी के घर पर छापा मार कार्रवाई की। वहीं, टीम ने रत्नाखेड़ी गांव में राजपाल चंद्रावत के यहां भी दबिश दी है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा ने मोहाली में क्राइम ब्रांच के ऑफिस पर हमला किया था।
इस मामले में नागदा के ये दोनों लोग भी शामिल थे। दीपक को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में दोनों युवकों के नाम बताए थे। बताया जाता है कि योगेश भाटी के घर एनआईए पहले भी सर्च कर चुकी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपियों ने योगेश के घर फरारी काटी थी। एनआईए की छापामार कार्रवाई अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार इलाके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।