mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

ISRO ने भरी सफलता की एक और उड़ान, सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स किए लॉन्च, महीने भर में दूसरा सफल मिशन

नई दिल्ली,30जुलाई(इ खबर टुडे)। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने रविवार को एक और करिश्मा कर दिखाया। जब देशवासी रविवार को देर तक सो रहे थे तब इसरो का बाहुबली रॉकेट पीठ से 7 सैटेलाइट को बांधकर अंतरिक्ष की ऊंचाई में ले गया।

आज इसरो ने 7 सैटेलाइट ले जाने वाला PSLV-C56 रॉकेट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से लॉन्च किया। इस मिशन में रॉकेट कि मदद से सिंगापुर के डीएस-एसआरए सैटेलाइट और अन्य छह सैटेलाइट को लॉन्च किया गया है।

इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी55/टीलियोस-2 के अप्रैल में हुए सफल लॉन्चिंग के बाद इस मिशन को अंजाम दिया गया। इस मिशन से सिंगापुर के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी।इसरो ने बताया कि PSLV-C56 रडार अर्थ मैपिंग सैटेलाइट का डीएस-एसएआर प्राथमिक सैटेलाइट है, जिसे पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

इसके साथ ही न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के इस वाणिज्यिक मिशन में छह अन्य उपग्रहों को भी ऑर्बिट में भेजा गया है। न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इसरो की वाणिज्यिक इकाई है और सिंगापुर के ग्राहकों के लिए उपग्रह को प्रक्षेपित किया जाएगा। इसरो का मुख्यालय बेंगलुरु में है।

Related Articles

Back to top button