April 24, 2024

Terror Connection ATS : इमरान के पोल्ट्री फार्म से मिला पदार्थ कहीं विस्फोटक आरडीएक्स तो नहीं, एटीएस चार बोरो में भरकर ले गई संदिग्ध पदार्थ,जब्ती के लिए मौजूद थे राजपत्रित अधिकारी

रतलाम,5 अप्रैल (इ खबरटुडे)। एटीएस द्वारा आतंकी इमरान के जुलवानिया स्थित पोल्ट्री फार्म से बरामद संदिग्ध पदार्थ कहीं विस्फोटक आरडीएक्स ही तो नहीं था? एटीएस द्वारा की गई जब्ती की कार्यवाही के तौर तरीके तो कम से कम यही संकेत दे रहे है।

इ खबरटुडे को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान एटीएस के अधिकारियों ने आज जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क किया था। एटीएस ने वरिष्ठ अधिकारियों से जब्ती की कार्यवाही में गवाह बनाने के लिए दो राजपत्रित अधिकारियों की मांग की थी। जिला प्रशासन ने एटीएस की मांग पर दो राजपत्रित अधिकारियों को जब्ती की कार्यवाही में गवाह बनने के लिए तैनात भी कर दिया था।

यही तथ्य इस बात का सबसे पुख्ता संकेत है कि एटीएस को इमरान के जुलवानिया स्थित पोल्ट्री फार्म से अत्यन्त महत्वपूर्ण वस्तु की बरामदगी की उम्मीद थी। उल्लेखनीय है कि एटीएस द्वारा इमरान व अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रतलाम पुलिस और प्रशासन ने इन सभी आतंकियों के ठिकाने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए थे। इसी कार्रवाई के दौरान इमरान के जुलवानिया स्थित पोल्ट्री फार्म पर बुलडोजर चलाया गया था। इसके बावजूद एटीएस उसी स्थान की तलाशी लेने आई थी।

सूत्रों के कहना है कि रतलाम के आतंकियों का रिमाण्ड मिलने के बाद एटीएस द्वारा की गई कडी पूछताछ के दौरान इन आंतकियों ने पोल्ट्री फार्म पर अत्यन्त महत्वपूर्ण वस्तु के छुपे होने की जानकारी दी होगी। इसी जानकारी के आधार पर एटीएस अधिकारी गिरफ्तार आतंकियों को साथ लेकर आए थे। जिस पोल्ट्री फार्म पर बुलडोजर फिरा दिया गया हो,वहां यदि किसी वस्तु के मिलने की उम्मीद हो तो निश्चित ही वह वस्तु जमीन के भीतर गाडकर रखी गई होगी। जमीन के भीतर हथियार भी गाड कर रखे जा सकते है और आरडीएक्स जैसा विस्फोटक भी।

पोल्ट्रीफार्म से बरामद हुए पदार्थ के विस्फोटक होने की आशंका इसलिए भी ज्यादा है क्योकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पोल्ट्री फार्म की खुदाई करके जो पदार्थ निकाला गया उन्हे चार बोरों में भरा गया था। इस पदार्थ को भरने के पहले इसका तौल भी करवाया गया था और इसकी जांच के लिए एफएसएल के वैज्ञानिकों को भी बुलाए जाने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में इस बात की पूरी आशंका है कि पोल्ट्री फार्म पर बरामद हुआ पदार्थ विस्फोटक ही हो सकता है। इसीलिए इसकी जब्ती के लिए दो राजपत्रित अधिकारियों को उपस्थित रखा गया था।

असजद और उसके साथियों की तलाश जारी

दिन भर रतलाम में तलाशी चलाती रही राजस्थान एटीएस के अधिकारियों ने अधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है। ना ही स्थानीय स्तर पर पुलिस अधिकारी भी कोई जानकारी दे रहे है,लेकिन सूत्रों के मुताबिक एटीएस असजद और उसके चार पांच साथियों की तलाश में है। इसी तलाश के चलते एटीएस ने शहर मे कई स्थानों पर छापामारी की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds